5 Dariya News

चेरिंग दोरजे ने लेह जिले का दौरा किया

विभिन्न विकास परियोजना का जायजा लिया

5 Dariya News

लेह 01-Aug-2017

सहकारिता एवं लद्दाख मामलों के मंत्री चेरिंग दोरजे ने लेह जिले में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों एवं परियोजनाओं की जानकारी ली।जिले के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे के दौरान मंत्री ने अलचीडोक सड़क के निर्माण, उमलंग सड़क पर तारकोल बिछाने, बसगो तथा उमलंग सड़क के बीच सिंधू नदी पर पुल का कार्य पूरा करने, जलापूर्ति योजना को बढ़ाने, कोसकोर तक अलची सड़क की मुरम्मत जैसी लोगों की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना।मंत्री ने पुराने जल स्रोत्रों की मुरम्मत के लिए 1.20 लाख, क्रिकेट ग्रांउड में टिन के शैड के निर्माण हेतु 2.80 लाख तथा शमशान घाट के निर्माण हेतु 5 लाख रु की राशि घोशित की।मंत्री ने विभिन्न चालू विकास परियोजनाओं का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये ताकि लोगों को इस का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि लद्दाख क्षेत्र में लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। 

मंत्री ने 5.50 लाख रु की राशि से  निर्मित अलची से शंगलिंग सड़क का निरीक्षण भी किया।मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी प्रत्येक जायज मांग को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी के तहत बसगो से उमलंग पुल के कार्य, नावार्ड के तहत अलचीडोक सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। मंत्री ने यथाशीघ्र जलापूर्ति योजना को बढ़ाने का आश्वासन भी दिया तथा कहा कि लघु सिंचाई कार्यों को शीघ्र ही ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पूरा किया जायेगा।मंत्री ने पीएचई के अधिकारियों को अलची गांव के लिए नई जलापूर्ति योजना हेतु एक डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये तथा उन्होंने आईएंडएफसी को प्रमुख सिंचाई कार्यो को यथाशीघ्र बहाल करने के निर्देश भी दिये।काऊंसलर लोबजंग शेराप, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण तथा पीएचई के अन्य सम्बंधित अधिकारी मंत्री के साथ थे।काऊंसलर, नम्बरदार तथा पूर्व नम्बरदार ने गांववासियों की ओर से मंत्री का आभार जताया।