5 Dariya News

कांग्रेसी ही निकले चिट्टे के व्यापारी, कारवाई करे कैप्टन : विनीत जोशी

कांग्रेसी विधायक धीमान से पूछ चिट्टा बेचने वाले कांग्रेसियों को जेल भेजें कैप्टन : विनीत जोशी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 01-Aug-2017

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा पंजाब से नशा खत्म करने व गैंगस्टर कंट्रोल करने का जो दावा किया जा रहा था, उसकी असलियत सभी के सामने और किसी ने नहीं, बल्कि कांग्रेसी विधायक ने ही उसकी पोल खोल दी है, यह कहना है भारतीय जनता पार्टी पंजाब के सचिव विनीत जोशी का। कांगे्रस के विधायक सुरजीत सिंह धीमान द्वारा पंजाब में नशे के व्यापार को लेकर जो आरोप कांग्रेसी नेताओं व पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाए गए हैं वह अति गंभीर हैं तथा उनकी तुरंत जांच होनी चाहिए। जोशी ने कहा कि धीमान उन कांग्रेसियों का नाम सार्वजनिक करे, जिनकी शह पर राज्य में चिट्टा बिक रहा है। 

जोशी ने धीमान के बयान ‘कांग्रेसियों के कारण गुंडागर्दी पनप रही है तथा पुलिस प्रशासन भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है। ऐसे लोग मुख्यमंत्री की नशा मुक्त तथा गैंगस्टर मुक्त मुहिम को रोकने की कोशिश कर रहे हैं तथा पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं।’ का नोटिस लेते हुए धीमान को कहा कि वह तुरंत उन कांग्रेसी नेताओं का नाम जगजाहिर करे, जिनके कारण गुंडागर्दी पनप रही है तथा पंजाब सरकार की नशा तथा गैंगस्टर मुहिम खराब हो रही है। कैप्टन अमरिंदर व जाखड़ धीमान से पूछकर उन सभी कांग्रेसी नेताओं पर कानूनी कार्रवाई करे जो कि पंजाब की गली गली में चिट्टा बिकवाने का काम कर रहे हैं तथा गैंगस्टरों को पनाह दे रहे हैं।