5 Dariya News

गुरदासपुर लोकसभा चुनाव: सांपला द्वारा गुरदासपुर के 9 विधानसभाओं के चुनाव इंचार्ज नियुक्त

5 Dariya News

चंडीगढ़ 31-Jul-2017

गुरदासपुर लोकसभा चुनावों की तैयारियों को गंभीरता से लेते हुए आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने वरिष्ठ, अनुभवी नेताओं जिनमें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष  व पूर्व मंत्री प्रमुख हैं, को गुरदासपुर लोकसभा के अधीन आते 9 विधानसभाओं में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेवारियां सौंपी।चंडीगढ़ स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी पंजाब के अध्यक्ष विजय सांपला की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें गुरदासपुर चुनावों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिए, वहीं सांपला ने गुरदासपुर लोकसभा के अंतर्गत आते 9 विधानसभाओं के लिए प्रदेश पदाधिकारियों में से एक-एक व्यक्ति को इंचार्ज नियुक्त किया। इसके साथ ही कोर ग्रुप मैंबरों व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी एक-एक विधानसभा का कार्यभार सौंपा।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव विनीत जोशी ने बताया कि प्रदेशध्यक्ष सांपला ने सुजानपुर विधानसभा के लिए कोर ग्रुप सदस्यों में से प्रो. राजिन्द्र भंडारी व प्रदेश पदाधिकारियों में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राठौड़ को चुनाव इंचार्ज नियुक्त किया है। इसी तरह भोआ विधानसभा के लिए प्रो. बृज लाल रिणवा के साथ कुमारी उमेश शाकर व नरेन्द्र परमार, पठानकोट विधानसभा में मनोरंजन कालिया व अनिल सरीन, गुरदासपुर विधानसभा में मदन मोहन मित्तल व अनिल सच्चर, दीनानगर विधानसभा में कमल शर्मा व राजकुमार पाठी, कादियां विधानसभा में डा. बलदेव चावला व विजय पुरी, बटाला विधानसभा में अविनाश राय खन्ना व गुरदेव शर्मा, फतेहगढ़ चूडिय़ां में तरूण चुघ व अरूणेश शाकर तथा डेरा बाबा नानक विधानसभा में अनिल जोशी व इकबाल सिंह लालपुरा को इंचार्ज नियुक्त किया गया है।सांपला ने सभी चुनाव इंचार्ज को तुरंत प्रभाव से अपने अपने क्षेत्रों में जाकर काम करने के लिए कहा है तथा आगामी शनिवार व रविवार को सामूहिक बैठक बुलाकर कार्यप्रगति का जायजा लिया जाएगा।