5 Dariya News

रतन गु्रप के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन

जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियरज़ को दी गरिमापूर्ण विदायगी

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 31-Jul-2017

रत्न प्रोफेशनल एजुकेशन कालेज, सोहाना के नर्सिंग और बी एस सी के विद्यार्थियों के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर विद्यार्थियों को विदायगी देने के लिए रंगारंग प्रोग्राम आयोजित किया। इस मौके पर गुरदीप सिंह पी सी यह रिटा. मुख्य मेहमान के तौर पर समागम में हाजिर हुए। जब कि विद्यार्थियों की तरफ से रंगों रंग प्रोगराम भी पेश किये गए। इस सांस्कृतिक प्रोगराम की रंगीन शाम में विद्यार्थियों स्टेज पर अपनी, प्रतिभावों का ख़ूबसूरत प्रदर्शन किया। मुख्य मेहमान गुरदीप सिंह ने  विद्यार्थियों को अपना कैरियर बनाने के लिए सख़्त मेहनत करन की प्रेरणा देते हुए कहा कि यदि वह सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए वह कामयाबी की बुलन्दियें को छूना चाहते हैं तो इस लिए लगातार मेहनत और लगन ज़रूरी है। रतन गु्रप के चेयरमैन एस एल अग्रवाल ने  कहा कि नई पीढ़ी को सहनशीलता, योजना, स त मेहनत व दूरअंदेशी ही सफलता के रास्ते पर ले जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने विदा हो रहे विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अनुशासन, समय की पाबंदी व दूरदर्शी होने के गुण अपनाने पर बल देते हुए कहा कि आज कार्पोरेट सेक्टर में आगे बढऩे के बहुत अवसर रहैं। इस मौके संगीता अग्रवाल मैंबर रतन गु्रप, अमरजीत कौर प्रिंसिपल नरसिंग कालेज, स्मिता विज्ज मैनेजमेंट, एस एम खेड़ा  अकैडमिक सलाहकार और सचिन गुप्ता मैनेजर एडमिन ने विचार साझा किये । प्रोग्राम में मिस्टर एंड मिस ज्ञान ज्योति ईवेंट सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमें विद्यार्थियों ने खूबसूरत परिधानों में अपनी कला का प्रदर्शन किया। आखिर में मिस फिअरवैल का खि़ताब मनदीप कौर ने हासिल किया जब कि मीनाक्षी रनर अप रही। इस के इलावा नेहा वर्मा मिस चारमिंग स्माइल, अकाकशा मिस प्रैसनैलिटी और किरण डोगरा मिस  बेस्ट ड्रेस चुनी गई । प्रोग्राम के अंत में पास आउट होने वाले विद्यार्थियों ने मैनेजमेंट, अध्यापकों व जुनियर विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।