5 Dariya News

प्रो. अमिताभ मट्टु ने दलाई लामा से भेंट की

दलाई लामा को राज्य में शिक्षा परिदृश्य की जानकारी दी

5 Dariya News

श्रीनगर 28-Jul-2017

मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रो. अमिताभ मट्टु ने  आज चोगलामसर लेह के जिवेतसल में 14वें दलाई लामा से भेंट कर उनसे राज्य में शिक्षा परिदृश्य के बारे में विषेश बातचीत की। प्रो. मट्टु, जो जम्मू कश्मीर के शिक्षा स्तर में सुधार लाने हेतु एक कार्य समूह का नेतृत्व कर रहे हैं, ने दलाई लामा को राज्य के शिक्षा परिदृश्य में सुधार लाने हेतु मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी दी। मट्टु ने राज्य में शिक्षा सुधार लाने के सपने को साकार करने हेतु दलाई लामा के सुझाव मांगे। दलाई लामा ने प्रो. मट्टु के कदम की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें राज्य के शिक्षा परिदृश्य में सुधार देखकर अति प्रसन्नता हुई है।प्रो. मट्टु ने उन्हें बताया कि कार्य समूह ने धर्मनिरपेक्ष नीति शिक्षा के आधार पर एक पाठ्यक्रम तैयार किया है जो पूरी तरह से एक अकादमी विशय होगा। दलाई लामा ने भीतरी शांति के लिए आधुनिक शिक्षा के साथ प्राचीन ज्ञान को पुनः जीवित करने की आवश्यकता भी बल दिया। बातचीत के दौरान दलाई लामा ने जम्मू कश्मीर की शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने हेतु पूरा प्रोत्साहन देने का आश्वासन दिया।