5 Dariya News

विधायक संजय रत्न ने खुंडियाँ में खुले दरबार में सुनी लोगों की समस्याएँ, जरूरतमंदों को बांटे सवा पांच लाख के चैक

5 Dariya News (मोनिका शर्मा)

ज्वालामुखी 26-Jul-2017

विधायक संजय रत्न ने बुधवार को  लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह खुंडियाँ में खुला दरबार लगा कर  स्थानीय निवासियों की समस्यायें सुनीं। इस अवसर पर इलाके के तकरीबन 120 लोगों ने अपनी समस्यायें विधायक के सामने रखीं जिन में से ज्यादातर का मौका पर ही निपटारा कर दिया और शेष के लिए विभागीय अधिकारियों को जल्दी कार्रवाई के निर्देश दिए।इस के साथ ही उन्होंने इलाके में चल रहे विकास कार्यों बारे अधिकारियों से  जानकारी हासिल की।  इस मौके पर उन्होंने ज्वालामुखी मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 48 गरीब परिवारों को लड़कियों की शादी के लिए 2 लाख 44 हजार  8 सौ रूपये की सहायता राशि के चैक  व मुख्यमंत्री राहत कोष से गरीब परिवारों को बीमारियों पर हुये खर्च और लड़कियों की शादी के लिए 48 परिवारों को 2 लाख 81 हज़ार रुपये की सहायता राशि के चैक वितरित किये। इस अवसर पर संजय रत्न ने कहा कि सरकार के साढ़े चार साल  के कार्यकाल में ज्वालामुखी चुनाव क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र के विकास के लिए वचनवद्ध है और मुख्यमंत्री  वीरभद्र सिंह के  आशीर्वाद से चुनाव में जाने से पहले जनता से किये वायदे और घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव क्षेत्र के  सभी वर्गों का चहुँमुखी विकास के साथ साथ चंगर क्षेत्र के विकास के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खुंडियाँ तहसील की 17 पंचायतों को महिला मण्डल भवन बनाने के लिये 35 लाख रुपये दिए हैं। साथ ही सुराणी पंचायत के गाँव थलाकन और अलूहा पंचायत के गाँव जसेड़ में   पहली अगस्त से प्राथमिक पाठशाला शुरू हो जाएँगी। इस के आलावा चंगर में जहां जहां पानी की कमी है वहां हैण्डपम्प लगाये जा रहे हैं। इस अवसर पर एस डी एम ज्वालामुखी राकेश शर्मा,  डी एस पी सुरेन्द्र ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा,  इलाके के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।