5 Dariya News

पंजाब टेलरिंग एसोसिएशन ने की मनप्रीत बादल से मुलाकात

कपड़े पर लगने वाले 18% जीएसटी को संशोधित करने की मांग की

5 Dariya News

चंडीगढ़ 25-Jul-2017

पंजाब टेलरिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार सुबह पंजाब वित्त मंत्री मनप्रीत बादल से उनके चंडीगढ़ निवास में मुलाकात कर कपड़े के काम पर लगने वाले 18% जीएसटी को संशोधित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के करीब 30 सदस्यों ने बादल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं पर चर्चा की और उनसे सहयोग की मांग की। पंजाब टेलरिंग एसोसिएशन के प्रधान जगत वर्मा ने बताया कि सरकार ने कपड़े की सिलाई पर 18% जीएसटी लगाया है जबकि सोने पर किए जाने वाले काम पर 5% जीएसटी लगाया गया है। यदि कोई ग्राहक हमारे पास कपड़ा लेकर आता है तो उसकी सिलाई करने पर 18% लगेगा पर वहीं अगर कोई व्यक्ति अपने सोने के आभूषण लेकर उन पर काम करवाने या ठीक करवाने ले जाता है तो जॉब वर्क के तहत उस पर 5% लगेगा। हम चाहते हैं कि हमारे काम को भी जॉब वर्क के तहत लिया जाए और 18% से घटाकर 5% कर दिया जाए। वित्त मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन देने का मकसद यही था कि वे हमारी अगुवाई करते हुए सरकार के समक्ष हमारी मांग को पेश करें। इस मौके पर पंजाब टेलरिंग एसोसिएशन के सदस्य इंदरजीत सिंह, अजित सिंह बांटू, मनप्रीत सिंह, आकाशदीप, विकास, सुखपाल सिंह, भगवान सिंह, अब्दुल हामीद, चरणजीत सिंह, तजिंदर सिंह मौजूद रहे।