5 Dariya News

विजीलैंस द्वारा ए.एस.आई और पटवारी रिश्वत लेते काबू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 24-Jul-2017

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार विरुद्ध जारी मुहिम दौरान आज दो अलग-अलग मामलों में मोगा में तैनात एक ए.एस.आई और फतेहगढ़ साहिब में तैनात एक राजस्व पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि थाना सीटी -1, मोगा में तैनात ए.एस.आई. दलजीत सिंह को शिकायतकर्ता ठाना सिंह जौहल, निवासी गुरू अंगद नगर मोगा की शिकायत पर 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उसके मोबाइल चोरी की अर्जी पर कार्यवाही करने के एवज़ में उक्त ए.एस.आई ने 5000 रुपए की मांग की गई।विजीलैंस की तरफ से शिकायत की पड़ताल उपरांत उक्त दोषी थानेदार और उसके एजेंट टोनी सिंह निवासी गाँव कोठा गुरू जि़ला बठिंडा को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में 5,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया।

इसी तरह राजस्व क्षेत्र बडाली आला सिंह जि़ला फतेहगढ़ साहिब में तैनात पटवारी नरिंदर सिंह को विजीलैंस ब्यौरो की टीम ने शिकायतकर्ता अवतार सिंह निवासी बडाली आला सिंह जि़ला फतेहगढ़ साहिब की शिकायत पर 4000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। शिकायतकरर्ता ने विजीलैंस को अपनी शिकायत में बताया कि उस की ज़मीन का इंतकाल करने के एवज़ में उक्त पटवारी द्वारो 4,000 रुपए मांगे जा रहे हैं।विजीलेंस की तरफ से शिकायत की पड़ताल उपरांत उक्त पटवारी को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में 4,000 रुपये की रिश्वत लेते काबू कर लिया गया। उक्त दोनों दोषियों विरूद्ध विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं  के अंतर्गत क्रमश: फिऱोज़पुर और पटियाला स्थित विजीलैंस ब्यौरो के थानों में मुकदमे दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।