5 Dariya News

मुख्यमंत्री द्वारा हरमनप्रीत कौर जैसे खिलाडिय़ों को नौकरियां देने के लिए खेल नीति की समीक्षा करने का वायदा

मुख्यमंत्री द्वारा क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर के लिए पांच लाख रुपये का ऐलान

5 Dariya News

चंडीगड़ 23-Jul-2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज महिला क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में शानदार प्रर्दशन करने वाली हरमनप्रीत कौर जैसे नौजवान खिलाडिय़ों को नौकरियां देने के लिए राज्य खेल नीति की समीक्षा करने का वायदा किया। मुख्यमंत्री ने हरमनप्रीत कौर के लिए पांच लाख रुपए के नकद ईनाम का ऐलान किया।मुख्य मंत्री ने हरमनप्रीत के पिता हरमंदर सिंह को फ़ोन करके उनकी बेटी की शानदार खेल के लिए बधाई दी। उन्होंने  कहा कि सरकार की तरफ से उभरते खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियां मुहैया करवाने के लिए खेल नीति में बदलाव करने के लिए कदम उठाए जाएंगे क्योंकि गत् बादल सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट  टीम की इस खिलाडी और कप्तान को नौकरी देने से वंचित रखा था।हरमनप्रीत द्वारा अपना खेल कैरियर शुरू करने के मौके अपनी ज़रूरतों की पूर्ति के लिए पुलिस की नौकरी देने की अपील को अकाली सरकार द्वारा शुरू से नाकार देने की सख्त अलोचना करते हुये मुख्यमंत्री ने हरमंदर सिंह को बताया कि यदि उन की बेटी अजय भी सरकारी नौकरी की इच्छुक है तो उसे नौकरी देने के लिए वह खेल नीति में तबदीली को विचारेंगे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने क्रिकेट खिलाडी के पिता को बताया कि उनकी सरकार सूबे में खेलों को उत्साहित करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि अपनी कठोर मेहनत और जज्बे के साथ सूबे का नाम रोशन करने में योगदान डालने वाले खिलाडिय़ों की भलाई को यकीनी बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।मुख्य मंत्री ने हरमनप्रीत द्वारा नाबाद रहते हुये 115 गेंदों पर 171 रन बनाने और महिला क्रिकेट में सब से अधिक रन बनाने में दूसरे नंबर की खिलाडी बनने की भरपूर सराहना की क्योंकि इस विलक्षण प्रदर्शन सवरूप ही भारत महिला विश्व कप के फ़ाईनल में पहुंचा।इंग्लैंड और भारत के बीच फ़ाईनल मैच के लिए हरमनप्रीत को शुभकामनाएं देते हुये मुख्य मंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की कि वह अपनी शानदार खेल के सफऱ को जारी रखते हुये देश  का नाम दुनिया भर में और  चमकायेगी।कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आगे कहा कि हरमनप्रीत ने खेल के क्षेत्र में अपनी विलक्षणता के द्वारा समूचे देश का गौरव बढ़ाया है और वह हमेशा नौजवान खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी।