5 Dariya News

स्वास्थय मंत्री ने 11 विभागों को डेंगू को रोकने के लिए चौकस रहने के लिये कहा

डेंगू और चिकनगुनिया को फैलने से रोकने के लिए संबंधित विभाग जि़म्मेदारी के साथ कार्य करें

5 Dariya News

चंडीगढ़ 22-Jul-2017

आज यहां स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्री श्री ब्रह्म महिंदरा ने डेंगू को रोकने के लिए सभी संंबंधित विभागों को तैयारी मुकम्मल करने के लिए कहा है। स्वास्थय मंत्री ने 11 विभागों राज्य में किसी भी इलाके में डेंगू या चिकनगुनिया के फैलने से रोकने के लिए मूलभूत ज़रुरी प्रबंध करने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी जारी किये।इस संबंधी और जानकारी देते हुये स्वास्थय विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री ब्रहम महिंदरा द्वारा डेंगू और चिकनगुनिया को फैलने से रोकने के लिए संबन्धित 11 विभागों द्वारा की गई तैयारियों का निरीक्षण करने के संबंध में 24 जुलाई को राज स्तरीय मीटिंग की जायेगी।इस मीटिंग में 11 विभागों के प्रशासकीय सचिव विशेष तौर पर हाजिर होंगे। इन विभागों को डेंगू और चिकनगुनिया को रोकने और काबू करने के लिए बनाऐ गए प्रस्तावित एक्शन प्लान पेश करने के लिए भी कहा गया है।स्वास्थय मंत्री ने आदेश  दिए हैं कि यदि डेंगू और चिकनगुनिया मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए चौकसी के साथ निगरानी की जाये और स्थानीय निकाय सफ़ाई न रखने वाले सरकारी और रिहायशी इमारतों विरुद्ध कार्यवाही करे और छिडक़ाव और फागिंग यकीनी तौर पर करे ।म्यूंसीपल कमेटी और कार्पोरेशनों की यह प्राथमिक जि़म्मेदारी बनती है कि बारिश के मौसम से पहले ही प्रमाणित कीटनाशकका छिडक़ाव करें और प्रभावित इलाकों की तरफ विशेष ध्यान दिया जाये। 

स्वास्थय विभाग की तरफ से स्थानीय निकायों को विभिन्न कीटनाशकों का प्रयोग और सप्रे करने की हिदायतें भी जारी कर दीं गई हैं।श्री ब्रह्म महिंदरा ने यह भी बताया कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू और चिकनगुनिया के ईलाज संबंधी हर तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इस वर्ष में दक्षिणी राज्य जैसे कि केरल में बड़े स्तर पर डेंगू के केस सामने आए हैं जिस सवरूप पंजाब सरकार की तरफ से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया जा रहा है। स्वास्थय विभाग के पास डेंगू और चिकनगुनिया की टैस्ट किटें उपलब्ध हैं और उक्त बीमारियों का ईलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मुहैया करवाया जायेगा। सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए विशेष तौर पर डेंगू वार्डों का प्रबंध भी कर दिया गया है।इस मीटिंग में डायरिया और हैज़ा के साथ हुई मौतों संबंधी भी संबंधित विभागों से मामलों संबंधी रिपोर्टों का मूल्यांकन करेंगे जिससे भविष्य में इस तरह के हादसों को काबू किया जाये।श्री महिंदरा ने कहा कि डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया और हैजा के फैलने से रोकने के लिये केवल स्वास्थय विभाग जिम्मेवार नही है जबकि संबंधित विभाग चौकस होकर इन बिमारियों को फैलने से रोकें  ताकि आम लोगों को सुरक्षित किया जा सके।