5 Dariya News

कैप्टन अमरिन्दर सिंह के पटियाला शाही दरबारीयो की ७०० प्रतिशत तन्खाह बढा कर खजाने के भक्षक बन गऐ - तरूण चुग

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 22-Jul-2017

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मन्त्री तरूण चुग ने बयान जारी कर पंजाब की आम जनता को राहत देन में पुर्ण विफल कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपने दरबारीयों की ७०० प्रतिशत वेतन में बढोतरी करके पंजाब के युवाओ के जख्मो पर नमक छिडकने का काम किया है। उन्होने मुख्यमन्त्री सलाहकारो के वेतन भतो में की गई बेतहाशा वृद्वि को एक अंहकारी महाराजा का तुगलकी फरमान करार दिया। श्री चुग ने कहा की जनता सेे किये वायदा को पुरा करने में पुर्णतया विफल कैप्टन सरकार पंजाब की विधवायो , अपाहीजो , बुढापे का दंश झेल रहे बुजुर्गो की पैन्शन का भुगतान २५०० रूप्ये करने में अपनी सरकार की असर्मथता प्रकट की है। श्री चुग ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह व वितमन्त्री स. मनप्रीत सिंह बादल द्वारा पंजाब के किसानो का सरकारी बैंको , कोपरेटीव बैंको , आढतीयो का पुरा कर्जा माफ करने में विफल रहने के बाद चालु वित वर्ष के बजट में मात्र १५०० करोड रूप्ये रखने के फैसले को पंजाब के किसानो से भद्वा मजाक बताया। श्री चुग ने कहा की ९० हजार करोड के बदले मात्र ९५०० करोड का किसानी कर्जा माफ करने में कैप्टन सरकार के पसीने छुट रहे है। उन्होने कहा की रेत माफिया को संगठित तरीके से पक्षपात करने की जनता विरोधी नीति के कारण रेत बजरी के दानो में भारी बढौतरी हुई है जिससे गरीब जनता मुरम्मत का काम करवाने से भी वंचित हो गई है। पंजाब के मुख्यमन्त्री तथा वितमन्त्री आये दिन प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द मोदी तथा वितमन्त्री अरूण जेटली से पंजाब के ६००० करोड के बैंक लोन को टर्म लोन ने बदलने की गुहार लगा रहे है साथ ही साथ अपने सलाहकारो का वेतन ३० हजार से ७००त्न प्रतिमत बढा कर १.५० लाख तक करने में लज्जा महसुस नही करते। श्री चुग ने स्पषट कहा की सरकार अपनी फिजुलखर्ची व चहेतो को खुश करने की नीति छोड कर जनता के हितो को पुरा करने की तरफ ध्यान दे अन्यथा जनता के गुस्से का लावा फुटने में देर नही लगेगी।