5 Dariya News

पंजाब भाजपा द्वारा पांच प्यारा पार्क में चलाई गई सफाई मुहिम

पंजाब भाजपा ने की पांच प्यारा पार्क की सफाई, लालपुरा, ग्रेवाल व जोशी सहित भाजपा वर्करों ने की सफाई

5 Dariya News

श्री आनंदपुर साहिब 21-Jul-2017

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज खालसे की पवित्र धरती श्री आनंदपुर साहिब की परिक्रमा में दाखिल होते हुए स्थापित किए गए पांच प्यारा पार्क में सफाई मुहिम चलाई गई तथा पार्क में खड़े घास-फूस को काटकर साफ किया गया। इस सफाई मुहिम की शुरूआत संत बाबा लाभ सिंह जी, जिला आनंदगढ़ साहिब कार सेवा वालों द्वारा की गई। इस मुहिम की अगुवाई प्रसिद्ध सिख विद्वान तथा पंजाब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष स. इकबाल सिंह लालपुरा तथा हरजीत सिंह ग्रेवाल द्वारा की गई, जिनके साथ भाजपा के प्रदेश सचिव विनीत जोशी तथा अमनदीप पुनिया सहित भारी गिनती में भाजपा वर्कर तथा श्रद्धालु मौजूद थे।इस अवसर पर लालपुरा ने बताया कि खालसे की स्थापना दिवस के अवसर पर शहरवासियों की मांग पर अकाली-भाजपा सरकार द्वारा यह पांच प्यारा पार्क को तोहफे के रूप में श्री आनंदपुर साहिब में स्थापित किया गया था, जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी पंजाब सरकार के वन विभाग को सौंपी गई थी। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण चार महीने से पार्क में बिजली कुनैक्शन कटा हुआ है तथा 6 महीने से वहां ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है तथा जगह-जगह सरकंडे खड़े हैं तथा श्री कंडा साहिब को एक तालाब में स्थापित किया गया, जिसका पानी काफी गंदा हो चुका है तथा उसमें घास जमी हुई है। इस यादगारी पार्क की हुई खस्ता हाल त से संगत तथा स्थानीय लोगों में भारी रोष दिखाई देता है। उन्होंने बताया कि भाजपा नेताओं द्वारा अपनी सफाई मुहिम के तहत ही आज श्री आनंदपुर साहिब में मौजूद पांच प्यारा पार्क की सफाई की गई, जिससे दूर दराज से आने वाली संगत तथा स्थानीय लोगों को बैठने तथा घूमने-फिरने में काफी सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर विनीत जोशी ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार द्वारा पंजाब भर में धार्मिक यादगारें स्थापित की गई थी, पर दूसरी तरफ मौजूदा कांग्रेस सरकार अपनी गलत राजनीति के चलते इन धार्मिक यादगारों को अनदेखा कर रही हैं।इस अवसर पर अन्यों के अलावा 2017 में विधानसभा चुनाव के भाजपा उम्मीदवार डा. परमिन्द्र शर्मा, नंगल इंप्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन ईश्वर सरदाना, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आनंदपुर साहिब से मैंबर प्रिंसिपल सुरिन्द्र सिंह तथा शिरोमणि अकाली दल के नेता भूपिन्द्र सिंह,  यूथ अकाली दल के महासचिव सुरजीत सिंह चैड़माजरा, पाखर सिंह भट्ठा, सीनियर एडवोकेट तथा शिअद के कार्यकारी सदस्य कुलदीप सिंह नंबरदार, नंगल म्यूनिंसपल कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश चौधरी, आनंदपुर साहिब के पूर्व मंडल प्रधान के.के.बेदी तथा पूर्व मंडल सचिव राकेश बिट्टू, युवा मोर्चा रोपड़ के उपाध्यक्ष बलराम पराशर तथा युवा मोर्चा रोपड़ के मंडल प्रधान अजय शर्मा, प्रिंसिपल गुरमिंदर सिंह  भुल्लर, तरसेम सिंह सरपंच गांव लालपुरा, हरजीत सिंह, बलविंदर सिंह  लालपुर, गुरमेल सिंह, मा. देवराज सिंह तथा दलीप हंस आदि मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि पांच प्यारा पार्क में बिजली के कुनैक्शन गत कई माह से कटे हुए थे, इस सफाई मुहिम दौरान घास काटने के लिए बिजली की जरूरत थी, जिस कारण लालपुरा द्वारा स्पेशल जनरेटर, बुश कटर तथा घास काटने वाली बड़ी मशीनों को मंगवाया गया तथा इस काम को देर शाम तक मौके पर मौजूद रहकर निपटाया गया।