5 Dariya News

भगवंत मान ने संसद में उठाया पंजाब के सरकारी स्कूलों में गिरते शिक्षा स्तर का मुद्दा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Jul-2017

आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान और संगरूर से मैंबर पार्लियामेंट भगवंत मान ने शुक्रवार को पार्लियामेंट में पंजाब के सरकारी स्कूलों में गिरते शिक्षा स्तर के मुद्दा को जोरदार तरीके से उठाया।  ‘आप’ की ओर से जारी प्रैस नोट अनुसार मान ने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों का स्तर इस कद्र गिर गया है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ते बच्चों की रुचि पढ़ाई की अपेक्षा ज़्यादा मिड डे मील पर केन्द्रित हो गई है। उन्होंने कहा कि हालात यह हैं कि बच्चे कापियां पेन्सिलें लाना भूल सकते हैं परन्तु मिड डे मील के लिए कटोरी और चमचे नहीं भुलते। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों में शिक्षा स्तर का बहुत बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए कई ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने मांग की कि विद्यार्थियों में स्कूल में शिक्षा प्रति रुचि बढ़ाने के लिए हर महीने सर्वोत्तम विद्यार्थी (स्टूडैंट आफ  मंथ) योजना शुरू की जानी चाहीए।  

मान ने जोर दे कर कहा कि सरकारी स्कूलों में तुरंत नई भर्ती की जरूरत है और अध्यापक योग्यता परीक्षा (टीईटी) पास उम्मीदवारों की बिना देरी तुरंत नियुक्ति की जानी चाहीए। टीईटी संबंधी चुटकी लेते मान ने कहा कि अध्यापक योग्यता टैस्ट का स्तर आईएएस पेपर के बराबर है। इस के बावजूद सैंकड़ों टीईटी पास उम्मीदवार अपनी, नियुक्तियों के लिए पानी की टैंकियों पर चढ़ कर धरने प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं, जबकि पंजाब के सरकारी स्कूलों में 14 हजार से ज़्यादा असामियां खाली पड़ीं हैं।मान ने यह भी मांग की है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ते लड़कियों के लिए स्पैशल बस (शटल) सर्विस शुरू की जाए। इसके साथ लड़कियों की तरफ से स्कूल छोडऩे (ड्रोप आउट) की दर में कमी आएगी।