5 Dariya News

वन अधीन क्षेत्र बढ़ाने के लिए चालू वर्ष दौरान 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य- साधु सिंह धर्मसोत

पंजाब को वन पर्यटन राज्य के तौर पर भी विकसित करने पर ज़ोर, खटकड़ कलां में सुंदर पार्क तैयार करने की योजना

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Jul-2017

पंजाब के वन और वन्य जीव सुरक्षा मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने कहा है कि 'ग्रीन मिशन के अंतर्गत पंजाब को फिर से हरा भरा करने के लिए चालू वर्ष दौरान राज्य भर में 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निश्चित किया गया है।वन विभाग के उच्च आधिकारियों के साथ की एक बैठक के बाद में स. धर्मसोत ने कहा कि वन विभाग एक योजना पर काम कर रहा है जिसके अंतर्गत सड़कों के आस-पास खाली पड़ी जगह को एक्वायर करके, वहां पौधे लगा कर संबन्धित पंचायतों और स्कूलों के सुपुर्द किया जायेगा ताकि उनकी  की बाकायदा संभाल की जा सके। उन्होंने इस मुहिम के लिए पंचायतों और ग़ैर-सरकारी संस्थानों को सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से पहलकदमी करते हुये उन खाली स्थानों की पहचान की जा रही है, जहां पौधे लगा कर जंगल विकसित किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अबोहर और फाजिल्का क्षेत्र में खाली जगह को इस मकसद के लिए इस्तेमाल किये जाने पर विचार किया जा रहा है।

पंजाब को वन पर्यटन राज्य के तौर पर भी विकसित करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते स. धर्मसोत ने कहा कि नाभा में एक सुंदर पार्क तैयार किया गया है। इसी तरह बलाचौर में भी कुछ क्षेत्रों की पहचान की गई है जहाँ सुंदर पार्क बनाया जायेगा। इस के इलावा शहीद भगत सिंह के गाँव खटकड़ कलां में भी सुंदर पार्क तैयार करने की योजना बनायी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन को प्रौत्साहन देने के लिए उचित वन स्थलों का सर्वेक्षण करने के निर्देश  भी दिये गये हैं।स. धर्मसोत ने कहा कि एक नई योजना तहत भविष्य में कम से कम 4-5 फु ट लंबे पौधे लगाए जाएंगे ताकि छोटे पौधों को जानवरों व यातायात से नुकसान ना हो। उन्होंने कहा कि वन विभाग की समूह नर्सियों को कहा गया है कि भविष्य में पौधों की प्लांटेशन करते समय पौधों की लंबाई 4-5 फुट अवश्य हो ताकि पौधे शीघ्र तैयार होने व पौधों के सूखने व नष्ट होने की संभावनाएं घटे।स.धर्मसोत ने बताया कि हमारी सरकारा ने 2017-18 दौरान लगभग 8000 हैक्टेयर रक्बे पर पेड़ लगाने की मुहिम आरंभ की है ताकि जो वातावरण संतुलन और जंगली जीवों के लिए सुरक्षित सेंचुरी प्रदान की जा सकें। उन्होंने बताया कि वन, जंगली जीवों व वातावरण के महत्व संबंधी जागरूकता पैदा करने के लिए मत्तेवाड़ा, लुधियाना में एक नेचर पार्क स्थापित किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रमुख मुख्य वनपाल श्री कुलदीप कुमार, मुख्य वनपाल श्री धर्मेंदर शर्मा, वनपाल दक्षिणी सर्कल श्रीमती शैलेंदर कौर, वन मंडल अधिकारी स. चरनजीत सिंह उपस्थित थे।