5 Dariya News

विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों की सप्लाई संबंधी हो रही देरी का आयोग द्वारा सख्त नोटिस

अब 09 अगस्त को होगी पुस्तकें प्रचेज कमेटी के साथ बैठक

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Jul-2017

अनुसूचित जाति के पहली से दसवीं कक्षा तक पढ़ रहे विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों की सप्लाई संबंधी हो रही देरी का आयोग द्वारा सख्त नोटिस लिया है। इस संबंध में आज यहां पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयेाग के चेयरमैन राजेश बाघा की अध्यक्षता तहत पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, शिक्षा विभाग व कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।बैठक में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2017-18 दौरान पहली तिमाही समाप्त हो जान के बावजूद भी अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए किताओं की छपाई संबंधी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा  गत् बैठकों में बताई स्थिति जैसी की तैसी पेश की गई कि बोर्ड के पास पेपर की सप्लाई संबंधी स्वीकृति ना मिलने कारण किताबों की छपाई नहीं करवाई जा सकी तथा यह किताबें सितम्बर के अंत तक छपने की संभावना बताई गई है जिसपर चेयरमैन अनुसूचित जाति आयेाग द्वारा पूरी स्थिति को बहुत गंभीरता के साथ लिया गया है और बैठक में हाजिऱ गैर हाजिऱ सदस्यों द्वारा भी किताबों की सप्लाई तुरंत करने के लिए जोर दिया गया ताकि गरीब परिवार से संबंधित विद्यार्थियों को किताबों की सप्लाई शीघ्र की जा सके व बच्चों की पढ़ाई का कोई नुकसान ना हो सके।बोर्ड द्वारा दर्शाई स्थिति पर विचार करते हुए श्री राजेश बाघा और उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि ऐजुकेशन बोर्ड में किताबों की छपाई के लिए पेपर की खरीद संबंधी गठित कमेटी के साथ  दिनांक 09-08-2017 को बैठक की जाएगी ताकि पुस्तकों की छपाई संबंधी ओर बदलवा प्रबंध करने के लिए कोई उचित निर्णय लिया जा सके।