5 Dariya News

पीसीआई टीम ने बारामुला में मीडिया से बातचीत की

5 Dariya News

बारामूला 19-Jul-2017

एन एन सिन्हा की अगुवाई में भारतीय प्रेस परिषदा (पीसीआई) की तीन सदस्यीय टीम ने आज यहां मीडिया के लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया।बारामूला, कुपवाड़ा और बंाडीपोरा जिलों में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्तरी कश्मीर के लगभग 50 मीडिया से संबंधित व्यक्तियों ने बैठक में भाग लिया और पीसीआई टीम को उनके मुद्दों के बारे में जानकारी दी।उप निदेशक सूचना (पीआर) कश्मीर फारूक अहमद बाबा, बारामूला, कुपवाड़ा और बांडीपोरा के जिला सूचना अधिकारी और सूचना एवं जनसंपर्क के प्रशासनिक अधिकारी, निदेशालय भी बैठक में उपस्थित थे।पीसीआई टीम ने उपायुक्त बारामूला और एसएसपी बारामूला से अलग से मुलाकात की।पीसीआई पैनल वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में मीडिया से संबंधित व्यक्तियों के समक्ष आने वाले मुद्दों और चुनौतियों के बारे में जानकारी पाने के लिए कश्मीर की एक सप्ताह की यात्रा पर है।उप-समिति के सदस्यों में सी के नायक, डॉ सुमन गुप्ता और नवीन जोशी शामिल हैं।पीसीआई टीम कल स्थानीय पत्रकारों से मिलने के लिए अनंतनाग का दौरा करेगी।टीम का मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पुलिस महानिदेशक डॉ एस पी वेद से मिलना भी निर्धारित हैं।गुलाम हसन कलू की अगुवाई वाली जम्मू-कश्मीर न्यूज पेपर्स संयुक्त फोरम का प्रतिनिधिमंडल 21 जुलाई 2017 को पीसीआई टीम से मिल रहा है।जम्मू - कश्मीर के मीडिया परिदृश्य पर अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने से पहले पीसीआई टीम जम्मू और लद्दाख का अलग से दौरा करेगी।