5 Dariya News

मुख्यमंत्री द्वारा शहीद जसप्रीत सिंह के परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवज़ा और भाई को पुलिस में नौकरी देने का ऐलान

5 Dariya News

चंडीगड़ 19-Jul-2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भारतीय सेना के शहीद जसप्रीत सिंह के छोटे भाई को पुलिस में नौकरी और परिवार को 10 लाख रुपये मुआवज़ा देने का ऐलान किया है।

24 साल का जसप्रीत सिंह मंगलवार रात को पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी के दौरानजम्मू-कश्मीर के नौशहरा सैक्टर में शहीद हो गया था। वह 8 सिक्ख लाईट इंफैंटरी के साथ संबंधित थे और इस दुखदायी निधन समय वह राष्ट्रीय रायफलज़ के साथ सम्मलित थे।एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिक के परिवार के लिए पांच लाख रुपये जंगी दुर्घटना मुआवज़े और पांच लाख रुपए आम मुआवज़े के लिए स्वीकृत किये हैं। इसके साथ ही उन्होंने शहीद के छोटे भाई को पुलिस विभाग में नौकरी देने का ऐलान किया है। जसप्रीत सिंह मोगा का रहने वाला था और वह अपने पीछे दो भाइयों और दो बहनों को छोड़ गया है।प्रवक्ता अनुसार 10 लाख रुपए (एक्स-ग्रेशिया और प्लाट के लिए भुगतान) के इलावा 25 हज़ार रुपए परिवार को संस्कार के लिए दिए गए हैं। उसके छोटे भाई को पंजाब सरकार की आनर एंड ग्रैटीट्यूड स्कीम नीचे नौकरी मुहैया करवाई जा रही है।