5 Dariya News

मुख्यमंत्री ने पधर में एसडीपीओ कार्यालय, आईटीआई तथा उप-रोजगार कार्यालय का किया लोकार्पण

5 Dariya News

मण्डी 19-Jul-2017

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मण्डी जिले के अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज पधर में उप-मण्डलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय, आई.टी.आई. तथा उप-रोजगार कार्यालय का लोकार्पण किया । यह उप-रोजगार कार्यालय रिकार्ड में दर्ज 10 हजार अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान करेगा। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान यह पांचवां उप-रोजगार कार्यालय है। राज्य में इस समय कुल 72 रोजगार कार्यालय हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार भत्ता योजना-2017 के अन्तर्गत रोजगार कार्यालयों में 12 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

मुख्यमंत्री ने पधर में हि.प्र.राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की नई शाखा भी लोकार्पित की । 

यह इस बैंक की प्रदेश में 45वीं शाखा है। सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक श्री गोपाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में राज्य सहकारी बैंक के विस्तार पटलों सहित 238 शाखाएं मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने 17.88 करोड़ रूपये की लागत से पधर में निर्मित संयुक्त कार्यालय भवन का भूमि पूजन भी किया । इस भवन में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति कार्यालय, सुगम केन्द्र, एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, सिविल कोर्ट, कोष कार्यालय, कल्याण कार्यालय इत्यादि सहित कुल 12 कार्यालय होंगे ।