5 Dariya News

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा विश्व तीरअंदाज़ी मुकाबलों में यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों के हिस्सा लेने को यकीनी बनाने के लिए दखल

5 Dariya News

चंडीगड़ 18-Jul-2017

विश्व तीरअंदाज़ी मुकाबलों के लिए चुने गए पाँच विद्यार्थियों की दलील पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वाइस चांसलर को तुरंत ज़रूरी फंड जारी करने के निर्देश दिए हैं ताकि यह तीरअंदाज़ खेलों में हिस्सा ले सकें।मुख्यमंत्री ने यह दख़ल अपेक्षित राशि जमा करवाने की समय सीमा से सिफऱ् कुछ घंटे पहले दिया।इन चुने गए तीरअंदाज़ों के एहसानमंद प्रशिक्षक ने कहा कि बहुत ही खुश यह खिलाड़ी गौरवशाली विश्व यूनिवर्सिटी खेल-2017 में हिस्सा लेने का सुनहरी मौका गवाना नहीं चाहते थे। यह खेल 19 से 30 अगस्त तक चाइनी ताइपी में हो रही हैं।एक सरकारी प्रवक्ता अनुसार यूनिवर्सिटी द्वारा वित्तीय सहायता देने से इंकार करने के बाद यह विद्यार्थी मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्तीय सहायता के लिए पहुंचे। उनकी विनती को स्वीकृत करते हुये और सूबे में सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए दिए जा रहे ज़ोर के मद्देनजऱ मुख्यमंत्री ने तुरंत इस मामलो में दख़ल दिया और यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एस.के. संधू को बिना किसी देरी से फंड जारी करने के निर्देश दिए।मुख्य मंत्री के निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए यूनिवर्सिटी ने फंड जारी कर दिए हैं जिससे तीरअंदाज़ों की तरफ़ से ज़रूरी भुगतान किया जा सके। इतना तीरअंदाज़ों में प्रभजोत कौर, इंद्रजीत वर्मा, अमनजीत सिंह, लवजोत सिंह और सनेहल मंधेर शामिल हैं।मुख्यमंत्री ने वाइस चांसलर एस.के. संधू को भरोसा दिलाया कि अगर यूनिवर्सिटी इन खर्चों से निपटने के असमर्थ हुई तो सरकार 1.73 लाख रुपए प्रति खिलाड़ी बिल का भुगतान करेगी।