5 Dariya News

हारवर्ड डाक्टर द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब से मुलाकात, कैंसर उपचार के लिये जेनोम तकनीक का प्रस्ताव

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा प्रस्ताव को लागू करने के लिये व्यापक योजना तैयार करने हेतू मुख्य सचिव को निर्देश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 17-Jul-2017

भारतीय मूल के एक हारवर्ड डाक्टर ने पंजाब में कैंसर रोगियों के उपचार हेतू सुविधांए मुहैया करवाने के लिये पंजाब सरकार को अत्याधुनिक जेनोम (कोशिका में जीवाणुओं का समूह) प्रौद्योगिकी को प्रस्तुत किया है।यह प्रस्ताव सोमवार सांय अमेरिका के हारवर्ड मैडीकल स्कूल में मैडीसन के अस्सिटैंट प्रौफेसर डॉ. मनोज के भसीन ने मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हुई बैठक में पेश किया।मुख्य मंत्री ने इस उद्यम को आगे ले जाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से चिकित्सा पेशे के माहिर को हर मदद देने का भरोसा दिलाया और उन्होंने मुख्य सचिव को इस स्कीम को लागू करन के लिए एक व्यापक योजना तैयार करने हेतू आगे एक और अलग मीटिंग बुलाने के लिए कहा है। उन्होंने मुख्य सचिव को जेनोम सैंपलिंग के मकसद के लिए राज्य के सरकारी मैडीकल कालेजों, पटियाला, फरीदकोट और अमृतसर के इलावा होमी भाभा कैंसर हस्पताल संगरूर और एडवांस कैंसर सैंटर, बठिंडा को इस कार्य में शामिल करने के लिए कहा है।मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को कहा कि स्वास्थय एवं चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थय एवं  परिवार कल्याण विभागों को इस प्रोग्राम में शामिल किया जाये ताकि कैंसर जैसी नामुराद बीमारी के साथ निपटा  जा सके जिससे पंजाब के लोगों ख़ास कर राज्य की दक्षिणी पट्टी के लोगों को अपनी, जानें गवांनी पड़ रही हैं।मीटिंग के बाद एक सरकारी प्रवक्ता  ने बताया कि मुख्य मंत्री ने राज्य के एक नशा छुड़ाओ  और पूनर्वास केंद्र में एक पायलट प्राजैकट के तौर पर नशो के आदी व्यक्तियों के लिए मेडीटेशन और योग प्रोग्राम शुरू करने के डा. भसीन के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दे दी है। 

यह पायलट प्राजैकट आयुष के द्वारा चलाया जायेगा और इसकी सफलता और समर्थन के आधार पर इसको बाद में दूसरे केन्द्रों में भी लागू किया जा सकेगा।मीटिंग दौरान डा. भसीन ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह पंजाब में कैंसर के साथ प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए अत्याधुनिक जेनोम ईलाज प्रणाली को विकसित करने के लिए उत्सुक हैं जो कि इस गंभीर बीमारी के लिए एक बहुत ज़्यादा प्रभावी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यह नई ईलाज प्रणाली जेनोम के लिए गए सैंपलें पर आधारित होती है जो कि कैंसर के मरीजों से लिए जाते हैं जिस के साथ कैंसर की किस्म संबंधी पता लगाया जाता है। उन बताया कि यह ईलाज प्रणाली कैंसर मरीजों के लिए वाजिब होगी।डा. भसीन ने जेनोम कैंसर थैरपी प्रोग्राम लागू करने के लिए हारवर्ड मैडीकल स्कूल और मुल्लांपुर (न्यू चण्डीगढ़ नज़दीक) में मेडिसीटी में बनाये जा रहे टाटा मैडीकल सैंटर के बीच हिस्सेदारी का भी प्रस्ताव किया।इस से पूर्व स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग के डायरैक्टर ने मुख्यमंत्री को बताया कि विभाग ने कैंसर के मरीजों का इंदराज करने के लिए पहले ही काफ़ी काम कर लिया है जो कि राज्यभर में जेनोम के सैंपल लेने के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के तीन मैडीकल कालेजों ने अपने इंदराज रजिस्टर लगाये हैं जिन को पी.जी.आई.एम.ई.आर के केंद्रीय इंदराजों के साथ जोड़ा गया है जो कि टाटा मेमोरियल सैंटर मुंबई के नेतृत्व में किया गया है।मीटिंग में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, प्रमुख सचिव /मुख्य मंत्री तेजवीर सिंह, डायरैक्टर स्वास्थय एवं परिवार कल्याण डा. रजीव भल्ला और पी.जी.आई.एम.ई.आर के ऐंडोक्रोनोलोजी विभाग के प्रोफ़ैसर संजय भडाडा उपस्थित थे।