5 Dariya News

अब्दुल हक ने हिमायत योजना के तहत प्रशिक्षुओं के पहले जत्थे को रवाना किया

जम्मू तथा बंगलुरू में विभिन्न कौशल में 161 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा

5 Dariya News

श्रीनगर 17-Jul-2017

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अब्दुल हक ने आज हिमायत योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण तथा रोजगार के लिए प्रशिक्षुओं के पहले जत्थे को एसकेआईसीसी तथा श्रीनगर एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाई।पहले जत्थे में घाटी के विभिन्न हिस्सों से 131 युवाओं को जम्मू तथा बंगलुरू में विभिन्न क्षेत्रों में परियोजना लागू करने वाली एजैंसियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। सम्बंधित एजैंसियां इसके बाद इन कौशल युवाओं को अपनी खुद की कम्पनियों में नियोजित करेंगी।मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाये गये पहले जत्थे में 61 युवा, जिनमें 11 लड़कियां तथा 50 लड़के शामिल हैं, को बंगलुरू में पीआईए अपोलो स्किल लिः द्वारा डायालायसिस टैकनिशियन तथा एमरजैंसी मेडिकल टैकनिशियन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंत्री ने शेख-उल-आलम अंतर्राश्ट्रीय हवाई अड्डे से जत्थे को हरी झंडी दिखाई। दूसरे जत्थे में 70 युवा, जिनमें 9 लड़कियां तथा 61 लड़के शामिल हैं, को जम्मू में मैनपॉवर ग्रुप सर्विस इंडिया लिः द्वारा बैंकिंग और रिटेल सेक्टर में प्रशिक्शण दिया जाएगा।  मंत्री ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) से जत्थे को हरी झंडी दिखाई।दोनों समूहों को हरी झंडी दिखाने के पहले मंत्री ने छात्रों के साथ बातचीत कर उनसेप्रशिक्शण के समय कड़ी मेहनत करने के लिए कहा ताकि कम्पनियां उन्हें नौकरियां दे सकें।अब्दुल हक ने कहा कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विभिन्न क्षेत्रों में बेरोज़गार युवाओं को प्रशिक्षित करने क उद्देष्य से इस वर्श योजना शुरु की है ताकि वे शीघ्र ही रोज़गार प्राप्त कर सकें। 

उन्होंने कहा कि जेकेएसआरएलएम द्वारा लगभग 3 योजनाओं को मंजूरी दी गई है।मंत्री ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के तहत कौशल विकास को बढ़ाने के लिए सरकार के मिषन को साझा किया।अब्दुल हक ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत हिमायत जम्मू कश्मीर में बेरोजगार युवाओं के लिए एक कौशल विकास सह नियोजन कार्यक्रम है। ग्रामीण विकास केन्द्रीय मंत्रालय ने ग्रामीण युवाओं के लिए बेहतर रोजगार पर बल दिया है तथा जेकेएसआरएलएम ने 3 वर्शो की एक समयावधी के लिए 1601.51 करोड़ रु की विŸाीय सहायता के साथ 1.24 लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने तथा इन के नियोजन को मंजूरी दी है।उन्होंने कहा कि विभिन्न कौशलों में राज्य के युवाओं को प्रशिक्षित करना राज्य सरकार के समक्ष एक चुनौती का कार्य है। उन्होंने आशा जताई कि ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्रोत्साहन से राज्य सरकार द्वारा उठाये गये इन कदमों का कम से कम समय में बेहतर परिणाम होगा।आरडीडी के आयुक्त सचिव निर्मल शर्मा, जेकेएसआरएलएम मिशन निदेशक जावेद अहमद बक्शी, अतिरिक्त मिशन निदेशक इशफाक अहमद इस अवसर पर उपस्थित थे।