5 Dariya News

बेहतर परिणामों की प्राप्ति हेतु तकनीकी कौशल का प्रयोग करें - नईम अख्तर

राजोरी में प्रमुख सड़कों को समतल बनाया जाये- जुल्फकार अली

5 Dariya News

श्रीनगर 17-Jul-2017

जनकार्य मंत्री नईम अख्तर ने आज सम्बंधितों को कम संसाधन के साथ बेहतर परिणामों की प्राप्ति हेतु अपने तकनीकी कौशल का प्रयोग करने के लिए कहा।राजोरी जिले में सूचना, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों जुल्फकार अली की उपस्थिति में विभाग द्वारा शुरू किये गये विभिन्न कार्यों की एक सुंयक्त समीक्षा बैठक में सम्बोधित करते हुए नईम अख्तर ने कहा कि राज्य अभियंताओं को इंजीनियरिंग के अंशों में लाने की आवश्यकता है ताकि वे अपनी किताबें पढ़ सके।बु़द्धल से शोपियां सड़क के निर्माण की जानकारी लेते हुए मंत्री को बताया गया कि इस सम्बंध में सलाह के लिए निविदाओं को आमंत्रित किया जा चूका है। नईम अख्तर ने कहा कि इस परियोजना पर कार्य यथाशीघ्र शुरू किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वंय इस कार्य में तेजी लाने के लिए रूचि ले रही है।बैठक में जिले में सड़कों की स्थिति की जानकारी देते हुए जुल्फकार ने कहा कि आज के युग में सड़क सम्पर्क अनिवार्य है तथा जिले में राजोरी से दरहाल, चौधरीनार से दूधज-परूरी तथा थूदी से कडेधारा पनीहाद की तीन प्रमुख सड़के है तथा राज्य में ये तीनों सड़के क्षतिग्रस्त हैं।

मंत्री ने इन सड़कों की यथाशीघ्र मुरम्मत का आग्रह किया तथा इन सडकों पर आने जाने वालों को कोई असुविधा न हो।इस मुद्दे का संज्ञान लेते हुए नईम अख्तर ने मौके पर इन सड़कों को यथाशीघ्र समतल बनाने के निद्रेश जारी किये।बैठक में इस वर्श अन्स नाला में रैतालाल कंडी पुल पर कार्य पूरा करने के अलावा इस जिले में उज्जान पुल तक जाने वाली सड़के के निर्माण कार्य हेतु जम्मू कश्मीर परियोजना निर्माण निगम को 50 लाख रु की राशि जारी करने का निर्णय लिया।जुल्फकार ने जानकारी दी कि वन विभाग ने कोटरंका खवास सड़क पर किनारे की सुविधाओं के निर्माण कार्य को मंजूरी दी है। नईम अख्तर ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अच्छा कदम है तथा वन विभाग को कार्य के दौरान सभी जरूरी दिशा निर्देशों को पालन करना चाहिए।जनकार्य विभाग के आयुक्त सचिव, पीडब्ल्यूडी के विशेश सचिव, पीडब्ल्यूडी वित्त निदेशक, पीडब्ल्यूडी योजना निदेषक, आरएंडबी जम्मू के मुख्य अभियंता, पीएमजीएसवाई जम्मू के मुख्य अभियंता, जेकेपीसीसी के प्रबंध निदेशक तथा सम्बंधित अधीक्षक अभियंता एवं कार्यकारी अभियंता बैठक में उपस्थित थे।