5 Dariya News

लार्ड दलजीत राणा द्वारा कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ मुलाकात

खेलों और शिक्षा में निवेश के लिए दिलचस्पी जाहिर की

5 Dariya News

चंडीगढ़ 14-Jul-2017

ब्रिटिश के भारतीय मूल के कारोबारी लार्ड दलजीत राणा ने पंजाब में विभिंन क्षेत्रों विशेष तौर पर शिक्षा व खेलों में निवेश करने में गहरी दिलचस्पी जाहिर की उनके द्वारा फतेहगढ़ जिले में अपने पैतृक गांव संघोल में शिक्षा व खेलों के लिए उच्च दर्जे का केन्द्र स्थापित करने की भी इच्छा प्रकट की ताकि ग्रामीण विद्यार्थियों को इसका लाभ हो सके। उत्तरी आयरलैड में भारत के आनरेरी कौसिंल लार्ड दलजीत ने आज यहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ मुलाकात करके राज्य में शिक्षा व खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए सहायता की पेशकश की। प्रसिद्ध प्रापर्टी व होटल कारोबारी लार्ड दलजीत ने खेलों व शिक्षा में उच्च दर्जे का केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा ताकि राज्य में नवयुवकों की शख्शियत का विकास किया जा सके।उन्होने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को अवगत करवाया कि गांव संघोल में साऊथहाल फुटबाल कल्ब के सहयोग से अंतराष्ट्रीय स्तर की फुटबाल अकादमी पहले ही स्थापित की जा चुकी है ताकि उभरते खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल मुकाबलेबाजी के लिए तैयार किया जा सके। 

उन्होने बताया कि स्थानीय कोचों को प्रशिक्षण देने के लिए दूसरे देशो से अंतराष्ट्रीय स्तर के कोच बुलाये जाएगें और नवयुवकों को भी विदेशीटीमों केसाथ मैच करवाकर बेहतरीन अवसर प्रदान किये जाएगें। लार्ड दलजीत ने राज्य भर में विरासती स्थानों की संभाल की जरूरत पर जोर दिया जिस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने ऐसे स्थानों की संभाल के लिए व्यापक स्तर पर योजना को पहले ही अमल में लाया हुआ है जिसके तहत पटियाला में किला मुबारक और अमृतसर में किला गोंबिदगढ़ का कार्य चल रहा हेै इसके अतिरिक्त पवित्र नगरी अमृतसर में पंजाब राज्य जंगी नायक यादगार व स्मारक को पहले ही स्थापित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उनकी सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले की विरासती छवि बहाल करने की योजना बनाई गई है और प्राइवेट क्षेत्र की सांझेदारी से इन स्थानो को विरासती होटलों व  संबधित स्थानों में तबदील किया जाएगा कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी सरकार विरासती पर्यटन को उच्च स्तर पर उत्साहित करेगी।

 लार्ड दलजीत ने राज्य में एक विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा उन्होने पिछली सरकार दौरान बीते दो वर्षाे से अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के बकाया वजीफे का मामला भी उठाया जिस संबंधी मुख्यमंत्री ने उनकी सरकार द्वारा शीघ्र जारी करने का भरोसा दिलाया।मुख्यमंत्री जिनके साथ उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल भी उपस्थित थे ने स्कूल स्तर पर ही बच्चों को खेलों के प्रति उत्साहित करने की जरूरत पर जोर दिया।इस दौरान कोरडिया एजुकेशनरल इंस्टीच्यूट के कार्यकारी ट्रस्टी उर्मिल वर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी संस्था द्वारा 22 क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि हमारे नवयुवक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने साथियों का मुकाबला करने के योग्य हो सके।