5 Dariya News

आईआईटी मुंबई द्वारा सी जी सी झंजेड़ी में शिक्षा सेंटर की शुरुआत

छात्र आनलाइन आईआईटी मुंबई से ले सकेंगे जानकारी

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 12-Jul-2017

विश्व स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में केन्द्र सरकार की अग्रणी संस्था आईआईटी मुंबई द्वारा पंजाब के आईटी स्ट्रीम के छात्रों को तोहफा देते हुए  चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस  के झंजेड़ी कैंपस  में शिक्षा सेंटर की शुरुआत की गई है। ऊबनटू नाम सॉफ्टवेयर के साथ लैस पचास के करीब कंप्यूटरों की सहायता के साथ इस सेंटर में आनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के के माध्यम से हर तरह की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। काबिलेजिक्र है कि इस सेंटर की शुरुाआत मानवीय स्रोत विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा मिश्न के तहत आईआईटी मुंबई के सहयोग से की गई है। इस सेंटर में फिल्हाल लिनेक्स, ला टैक्स, स्काई लेब, पीएचपी, क्यू केड, माई एस क्यू एल, पायथान जैसे विषयों की जानकारी हासिल की जा सकती है। 

इसके अलावा छात्र आईआईटी मुंबई द्वारा करवाए जाते आनलाइन परीक्षाओं में भी भाग ले सकते हैं।इस अवसर पर सीजीसी के प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल ने मानवीय स्रोत मंत्रालय व आईआईटी द्वारा किए गए इस प्रयास के लिए उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सेंटर की शुरुआत से झंजेड़ी कैंपस  के छात्र एक लंबी छलांग भरकर बेहद कम समय में आधुनिक जानकारी हासिल कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज विश्व स्तर पर आईटी के क्षेत्र में जिस तरह से क्रांतिकारी बदलाव आ रहे हैं उन हालातों में इस सेंटी की शुरुआत से छात्र समय के साथी बनते हुए नवीनतम जानकारी हासिल कर सकेंगे।