5 Dariya News

विश्व जनसंख्या दिवस मौके ज्ञान ज्योति में जनसंख्या विस्फोट के नुक्सानों सम्बन्धित किया गया जागरूक

क्लास चार मुलाजिमों को छोटे परिवारों के फ़ायदों के साथ करवाया गया जानकार

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 11-Jul-2017

ज्ञान ज्योति गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंज की तरफ से विश्व स्तर पर चिंता का विषय बन  चुकी बढ़ रही आबादी के नुक्सानों सम्बन्धित जागरूकता सैमीनार का आयोजन किया गया। इस दौरान गु्रप के जमा चार दर्जा मुलाजिमों जानकारी सांझी करते हुए जनसंख्या विस्फोट के साथ होने वाले नुक्सानों और छोटे परिवारों के फ़ायदों सम्बन्धित जानकारी दी गयी। इस दौरान आबादी के वृद्धि के साथ गरीबी, भुखमरी, बेरोजग़ारी और जुर्म के वृद्धि सम्बन्धित जानकारी सांझी की गई। ज्ञान ज्योति गु्रप के के चेयरमैन जे एस बेदी  ने विद्यार्थियों के साथ विचार विमर्श करते हुए बताया कि आज जिस तरह से विश्व स्तर पर खास करके एशिया में आबादी बढ़ रही है, वह आने वाली पीढिय़ों के लिए यकीनन खतरे की घंटी है। उन्होंने आगे कहा कि आबादी बढऩे से जहां अनाज की कमी से भुखमरी व गरीबी फैलती है वहीं साधनों की कमी के चलते अराजकता व बेरोजगारी का माहौल पैदा होता है, जिससे जुर्म भी बढ़ता है। जो कि मानवीय जीवन के लिए बेहद घातक सिद्ध होगा। इस से पहले विद्यार्थियों दरमियान सबंधित विषय पर भाषण मुकाबले भी करवाए गए।