5 Dariya News

मेरे लिए सबसे अहम होगा अगला सत्र : नेमार

5 Dariya News

बार्सिलोना 10-Jul-2017

स्पेन के दिग्गज फुटबाल क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार ने कहा है कि 2017-18 उनके करियर का सबसे अहम वर्ष होगा। वेबसाइट 'ईएसपीएनब्राजील' ने रविवार को नेमार के हवाले से लिखा है, "मुझे उम्मीद है कि आने वाले सत्र में मुझे और सफलता मिलेगी।"उन्होंने कहा, "मुझे ऐसी उम्मीद है। मैं इसके लिए तैयार हूं। यह मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण सत्र में से एक रहेगा।"बार्सिलोना में नए कोच अर्नेस्टो वालवेर्डे के साथ नेमार को आने वाले सत्र में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। वहीं रूस में अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप में भी वह अपने देश के लिए अच्छा करना चाहेंगे।ब्राजील की मेजबानी में फीफा विश्व कप-2014 के सेमीफाइनल में ब्राजील को जर्मनी के हाथों 1-7 से करारी हार मिली थी और जर्मनी बाद में चैम्पियन बनकर उभरा था।नेमार को उम्मीद है कि वह युवा टीम को टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रेरित करने में सफल रहेंगे।उन्होंने कहा, "मैं काफी खुश हूं और उत्सुक भी। मैं जल्द ही अभ्यास और अपनी तैयारियां शुरू करने वाला हूं।"