5 Dariya News

महाराष्ट्र : झील में नाव पर सेल्फी लेने के दौरान 8 युवक डूबे

5 Dariya News

नागपुर (महाराष्ट्र) 10-Jul-2017

वेना झील में पिकनिक मनाने गए आठ युवक उस समय डूब गए, जब वे नाव पर सवार होकर सेल्फी ले रहे थे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि दो व्यक्ति तैरकर किनारे पहुंचने में कामयाब रहे हैं। जबकि दो शवों को बरामद किया गया है।नागपुर गार्जियन मंत्री चंद्राशेखर बावनकुले ने घटना स्थल का दौरा किया और कहा कि रविवार की शाम को जब यह दुर्घटना हुई तो छोटी नाव पर 11 लोग सवार थे।बावनकुले ने मीडिया से कहा, "पुलिस से मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार, युवक अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे, उसी दौरान यह घटना घटित हुई।"

पुलिस ने कहा कि बताया गया है कि सेल्फी लेते समय, युवक अपने स्थानों की अदला-बदली कर रहे थे और अलग-अलग तरह के पोज दे रहे थे, जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और यह दुर्घटना हुई।इस हादसे में दो युवक व नाविक तैरकर बच निकलने में सफल रहे। दो शवों को सोमवार की सुबह बरामद किया गया है। डूबे हुए अन्य लोगों की तलाश जारी है।स्थानीय पुलिस व राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ), अग्निशमन दल व आसपास के गांवों के लोग वेना झील में बचाव अभियान में जुटे हुए है। यह झील एक प्रसिद्ध पिकनिक स्थल है। यह नागपुर से करीब 23 किमी दूर बाहरी इलाके में स्थित है।