5 Dariya News

व्लादिमीर पुतिन के साथ संयुक्त साइबर सुरक्षा इकाई पर चर्चा : डोनाल्ड ट्रंप

5 Dariya News

वाशिंगटन 09-Jul-2017

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्होंने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ अभेद्य साइबर सुरक्षा इकाई की स्थापना पर चर्चा की। दोनों नेताओं की यह बैठक हैम्बर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर हुई।समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने पुतिन से राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप के बारे में जोर देकर पूछा था, जिसे पुतिन ने नकार दिया। यह बहुत ही चौंकाने वाला है कयोंकि अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि रूस ने अमेरिकी की मतदान प्रणाली पर साइबर हमला किया था।रूस के साथ साइबर सुरक्षा इकाई की स्थापना पर चर्चा और भी अधिक चौंकाने वाली है क्योंकि रूस ने न सिर्फ अमेरिकी मतदान प्रणाली में घुसपैठ की कोशिश की बल्कि देस के परमाणु बिजली संयंत्रों एवं अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचे को भी हैक करने का प्रयास किया था।ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि यह इकाई चुनाव के दौरान हैकिंग से बचाव करेगी और कई अन्य नकारात्मक चीजों को भी रोकेगी।