5 Dariya News

सईद फारूक अहमद अंद्राबी ने आर-एपीडीआरपी परियोजना की प्रगति का जायजा लिया

परियोजना के लिए अधिक विषेशज्ञों को शामिल करने के निर्देश दिये

5 Dariya News

जम्मू 04-Jun-2017

ऊर्जा विकास राज्यमंत्री सईद फारूक अहमद अंद्राबी ने आज श्रीनगर शहर के दक्षिणी भाग का दौरा कर आर-एपीडीआरपी परियोजना की जानकारी ली। मंत्री ने फ्रैंडस कालौनी, सर सईद स्थल तथा सहकारिता कालौनी सहित विभिन्न स्थलों का दौरा कर रावलपोरा ग्रिड स्टेशन, एयरपोर्ट रोड रिसिविंग स्टेशन तथा रंगरेथ पीडीडी स्टोर में चल रहे कार्य की प्रगति की जानकारी भी ली। परियोजना की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए मंत्री को बताया गया कि जरूरत को पूरा करने के लिए अभी भी 85 करोड़ रु. के खर्च के साथ 65 फीडर लगाने की आवष्यकता है। अंद्राबी ने कार्य की स्थिति पर असंतुश्टि जताते हुए इलैक्ट्रिक मैनुफैक्चरिंग कम्पनी के उप प्रधान, कार्यकारी एजैंसी को निर्देश दिये कि इस परियोजना को यथाशीघ्र पूरा करने के लिए सभी लम्बित कार्यो को पूरा किया जाये। उन्होंने नई समय सीमाओं में कार्य को पूरा करने के लिए मजदूरों को बढ़ाने तथा विशेशज्ञों और तकनीकज्ञों को भरोसे में लेने के लिए भी कहा। स्थानीय लोगों के साथ बातचीत के दौरान मंत्री को स्ट्रीट लाईटें लगाने तथा क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को बदलने जैसे क्षेत्र के विभिन्न मुददों से अवगत करवाया गया। उन्होंने सम्बंधित अधिककारियों को यथाषीघ्र इन मुद्दों का समाधान करने के लिए कहा। उर्जा विकासायुक्त, ईएमएंडआरई के मुख्य अभियंता, मुख्य अभियता परियोजना, सिस्टम एवं ओप्रेषन के मुख्य अभियंता तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी दौरे के दौरान मंत्री के साथ थे।