5 Dariya News

रोमांस, ऐक्शन और अटूट विश्वास का मिश्रण है फिल्म ‘चन्ना मेरेया’

लीड रोल में नज़र आएंगे निंजा, पायल राजपूत और अमृत मान, फिल्म 14 जुलाई को होगी रिलीज़

5 Dariya News

लुधियाना 08-Jul-2017

पंजाबी सिनेमा में सफलता का स्तर कायम रखते हुए, गुनबीर सिंह सिधु और मनमोरद सिधु तैयार है अपनी रोमेंटिक एपिक लव स्टोरी ‘चन्ना मेरेया’ के साथ। फिल्म प्रस्तुति है वाइट हिल स्टूडियो और जी स्टूडियो की और इसे डायरेक्ट किया है पंकज बत्रा ने। फिल्म में निंजा ,पायल राजपूत और अमृत मान लीड किरदार में हैं, फिल्म में योगराज सिंह, करमजीत अनमोल और बीएन शर्मा भी नज़र आएंगे। फिल्म की स्टार कास्ट लुधियाना शहर में पीवीआरब्लूओ, पवेलियनमॉल प्रोमोशन के लिए पहुंची जो की 14 जुलाई 2017 को रिलीज़ होगी।निंजा जो की इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे है उन्होनें कहा की, “मैं अपनी नई पारी को लेकर काफी खुश हूँ। ‘चन्ना मेरेया’ फिल्म इन्डस्ट्री में मेरी एक नई छवि बनाएगी और मैं अपने इस फैसले को लेकर काफी संतुष्ट हूँ। मेरा काम है लोगों को एन्टर्टैन करना और मुझे लगता है की ये फिल्म एक बेस्ट उदाहरण साबित होगी। सेट पर मेरा डायरेक्टर मेरे लिए भगवान है और मैं हमेशा अपना बेस्ट देकर उन्हें खुश करूंगा”।नम्र आवाज़ में बात करते हुए एक्ट्रस पायल राजपूत ने कहा की, “मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद अच्छा लग रहा है। फिल्म सेट्स पर सभी ने सिनेमा के नए आयाम सिखने में मेरी मदद की। 

मैनें फिल्म में अपना बेस्ट दिया है और मैं ‘चन्ना मेरेया’ के लिए मैं दिल से प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का धन्यवाद करती हूँ।अमृत मान ने कहा की, “सरल शब्दों में कहुँ तो ये फिल्म शानदार है इसमें काम करने वालों के लिए और देखने वालों, दोनों के लिए। जब मैनें स्क्रिप्ट सुनी तो मैं ना नहीं कर सका क्योंकि ये कुछ नया था और मुझे पता था की पंकज बत्रा अपनी क्रीएटिविटी से जरूर कुछ नया करेंगे। उनके साथ यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है और मैं बेहद खुश हूँ”।डायरेक्टर पंकज बत्रा ने कहा की, “इस फिल्म का निर्देशन करना मेरे लिए बेहद अच्छा अनुभव रहा। फिल्म की कास्ट और क्रू काफी मददगार रही। मैं ये कहना चाहूँगा की किसी भी कार्य को पूरा करने और सफल बनाने के लिए टीम वर्क बहुत जरूरी है। हम सभी ने फिल्म में अपना बेस्ट दिया है और हमें इस फिल्म से बेहद उम्मीदें हैं”।प्रोड्यूसर मनमोरद सिधु ने बताया की, “हमारी पहली सभी फिल्मों को लोगों ने बेहद प्यार दिया है। हम जो भी फिल्में लाते है वो अलग तरह के कान्सेप्ट और कान्टेन्ट पर आधारित होती है। हम कोशिश करते है की इस तरह की फिल्में लाए जो हमें आम मनोरंजन इन्डस्ट्री से अलग बनाए”।फिल्म की कहानी दो लोगों के आस-पास घूमती है जो एक दूसरे से प्यार करते है, लेकिन वो परिवार और समाज की बंनदिशों से घिरे हुए है। ये कहानी उनकी कोशिशों और अटूट विशवास पर आधारित है। तो 14 जुलाई को अपने नज़दीकी सिनेमा घरों में पहुंचे ‘चन्ना मेरेया’ के लिए।