5 Dariya News

रणइंदर सिंह फिर से राष्ट्रीय राइफल ऐसोसेएशन ऑफ इंडिया के प्रधान चुने गये हैं

खेलों के समान के आयात पर जी.एस.टी. के मामले संबंधी केंद्र के पास मामला उठाने का वायदा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 08-Jul-2017

रणइंदर सिंह फिर से ४ वर्षो के लिए राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रधान चुने गए।शनिवार को मोहाली के पी.सी.ए. स्टेडियम में हुये मतदान में उन्होंने उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के प्रधान श्याम सिंह यादव को ८९-१ के बड़े अंतर के साथ हराया।इस अवसर पर मिली बड़ी जीत की ख़ुशी व्यक्त करते हुये श्री रणइंदर सिंह ने फेडरेशन और समूचे शूटर भाईचारे को भरोसा दिलाया है कि खेल के समान के आयात पर लगी जी.एस.टी. और १८ प्रतिशत टैक्स को ख़त्म करन के लिए वह निजी तौर पर केंद्रीय खेल और युवक मामले विभाग के द्वारा केंद्रीय वित्त विभाग के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे टैक्स लगाने से हमारे देश के खिलाड़ी बुरी तरह से प्रभावित होंगे जो खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन करते हैं। उन्होंने कहा कि यह टैक्स और ड्यूटी इसलिए भी हटाने बहुत ज़रूरी हैं क्योंकि बहुत सा विश्व स्तरीय खेलों का समान विदेशों मंगवाया जाता  है और इन पर अब तक कोई भी कस्टम ड्यूटी नहीं लगाई जाती थी।उन्होंने आशा जताई कि केंद्र सरकार इस मामलो का जल्द ही साकारत्मक हल निकालेगी जिससे हमारे देश के खिलाडिय़ों के कैरियर पर बुरा प्रभाव न पड़े।शनिवार को हुई इन चुनावों में श्री डी.वी. सीथारामा राव को सर्वसम्मत्ति से फिर से महासचिव चुन लिया गया है जबकि श्री करन कुमार को एसोसिएशन का खज़ांची चुना गया है।राष्ट्रीय राइफल ऐसोसेएशन आफ इंडिया की नयी गवर्निंग बॉडी में नये चेहरों को भी स्थान मिला है। जिनमें उड़ीसा से एम.पी. श्री के.एन. सिंह दियो को सर्वसम्मति से सीनियर वाइस प्रधान चुना गया है।यहां यह भी जि़क्रयोग्य है कि राष्ट्रीय राइफल ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया की अलग-अलग पोस्टें सीनियर वाइस प्रधान, महासचिव, संयुक्त महासचिव, खज़़ांची और गवर्निंग बॉडी के अन्य सदस्यों का चुनाव  सर्व सम्मति से किया गया है।इन मतदान में प्रधान, ८ उप -प्रधान और ६ आनरेरी सचिवों का चुनाव किया गया है ।