5 Dariya News

दार्जिलिंग : बंदी से चाय कारोबार प्रभावित, स्टॉक खत्म होने की कगार पर

5 Dariya News

कोलकाता 08-Jul-2017

पश्चिम बंगाल के उत्तरी पर्वतीय इलाके में पृथक राज्य गोरखालैंड बनाने की मांग को लेकर करीब महीने भर से चल रहे हड़ताल के कारण दार्जिलिंग का चाय कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है और चाय कारोबारियों का कहना है कि अगर बंद इसी तरह जारी रहा तो 18 जुलाई को निर्धारित नीलामी के दिन नीलामी के लिए दार्जिलिंग चाय का भंडार ही नहीं होगा। व्यापारियों का कहना है कि हड़ताल के चलते दार्जिलिंग के 87 चाय बागानों में तोड़ाई का काम 9 जून के बाद से ही बंद है, जिसके चलते नीलामी केंद्रों पर विश्व प्रसिद्ध दार्जिलिंग चाय की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।कलकत्ता चाय व्यापारी संघ के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "हमारे पास अभी दार्जिलिंग चाय का कुछ भंडार है, जो हड़ताल शुरू होने से पहले आया था। आखिरी बार 12 जुलाई को हुई नीलामी में 58,800 किलोग्राम चाय स्टॉक की बिक्री की गई थी। अब 18 जुलाई को निर्धारित नीलामी के लिए दार्जिलिंग चाय का 20,000 किलोग्राम स्टॉक ही बचा है।"दार्जिलिंग चाय संघ के अध्यक्ष विनोद मोहन ने कहा कि हड़ताल के कारण चाय उद्योग को 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा कि बंदी के कारण चाय बागानों में काम करने वाले 5 लाख कामगारों सहित चाय उद्योग से जुड़े सभी हितधारकों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि बंदी के कारण कई चाय बागान बंद हो सकते हैं, जिन्हें दोबारा शुरू करना मुश्किल होगा।