5 Dariya News

हजारों बच्चों ने छठी स्लम दौड़ में लिया हिस्सा

5 Dariya News

नई दिल्ली 08-Jul-2017

केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने शनिवार को छठी युवा स्लम दौड़ को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ईशांत शर्मा भी मौजूद रहे। मैराथन की शुरुआत हरी नगर बस डिपो से हुई जो जनकपुरी में डीडीए स्टाफ पर जाकर खत्म हुई। इस मैराथन में कई युवा धावकों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री जयंत सिंहा, लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा और विधायक मजिंदर सिरसा ने हिस्सा लिया। गोयल ने कहा, "यह कोई साधारण दौड़ नहीं है, हम एक बेहतर कल के लिए दौड़ रहे हैं। एक ऐसे नए भारत के लिए जो खेल के आगे होगा।"स्लम युवा दौड़ खेल मंत्रालय और नेहरू युवा केंद्र संगठन की स्लम को गोद लेने की मुहिम का हिस्सा है।इस मुहिम के माध्यम से कुल 11 स्लम दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमें से छह का आयोजन किया जाएगा।