5 Dariya News

भारत की यू-17 टीम किसी को भी हराने को तैयार : सुनील छेत्री

5 Dariya News

मुंबई 07-Jul-2017

भारतीय सीनियर फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने शुक्रवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम की तारीफ की और कह कि यह टीम आत्मविश्वास से भरपूर है और यह किसी भी टीम को हरा सकती है। भारत को छह अक्टूबर से अपनी मेजबानी में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए अमेरिका, कोलम्बिया और घाना के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है।विश्व कप के लिए यहां शनिवार को ड्रॉ निकाले गए। इसके मैच कहां और कब होंगे, इसकी घोषणा शनिवार को कर दी गई थी। ड्रॉ के बाद छेत्री ने कहा, "यह इस आयु वर्ग का दुनिया का सबसे अच्छा टूर्नामेंट है। मैं काफी उत्सुक हूं। हमारे लड़के तैयार हैं। मैंने ड्रॉ से पहले उनसे बात की कि वे किन टीमों के साथ एक ग्रुप में जाना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता। वे अपना श्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं।"

भारत में पहली बार हो रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। फाइनल 28 अक्टूबर को होना है। दिल्ली के अलावा विश्व कप के मैच नवी मुम्बई, कोलकाता, गुवाहाटी, गोवा और कोच्चि में खेले जाने हैं। कोलकाता को सबसे अधिक 10 मैचों की मेजबानी मिली है।भारत के लिए इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक गोल करने वाले छेत्री ने आगे कहा, "मैं अपनी युवा टीम के आत्मबल से काफी प्रभावित हूं। एक टीम के नाते हम अपना श्रेष्ठ खेल दिखाएंगे और दुनिया को यह दिखाने की कोशिश करेंगे कि भारतीय टीम भी आकर्षक फुटबाल खेल सकती है।"दिल्ली को भारत के मैचों की मेजबानी मिली है।विश्व कप में भारत के अलावा ईरान, इराक, कोरिया, न्यू कैलेडोनिया, न्यूजीलैंड, ब्राजील, चिली, कोलम्बिया, पराग्वे, कोस्टा रिका, होंडुरास, मेक्सिको, अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, तुर्की, माली, नाइजर, घाना और गिनी की टीमें हिस्सा लेंगी।