5 Dariya News

छत्तीसगढ़ : बम निष्क्रिय करते जवान घायल

5 Dariya News

धमतरी (छत्तीसगढ़) 07-Jul-2017

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिंगपुर रोड के दुगली जंगल में नक्सलियों द्वारा जमीन में गाड़कर रखे टिफिन बम को निष्क्रिय करते समय शुक्रवार सुबह एक जवान घायल हो गया। तत्काल उसे धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जवान का हाथ झुलस गया है व शरीर के कुछ हिस्सों में चोट आई है। थाना नगरी प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुगली के जंगल में गुरुवार देर रात कुछ संदिग्ध लोग देखे गए थे, जो सड़क किनारे गड्ढा खोदकर कुछ छुपा रहे थे। सूचना पर रात में ही टीम सर्चिग पर निकली थी। 

शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे जंगल में सड़क किनारे बम डिस्पोजल टीम को बम दबे होने का सिग्नल मिला। मिट्टी हटाकर देखने पर नीचे एक टिफीन बम दबा हुआ था, जिसे डिस्पोज करते समय कोमेंद्र भारद्वाज घायल हो गए। कोमेंद्र क्राइम ब्रांच तथा बम डिस्पोजल स्क्वायड में पदस्थ हैं। जवान कोमेंद्र का हाथ बुरी तरह झुलस गया है तथा शरीर में भी कई जगह चोट आई हैं। बैस ने बताया कि कोमेंद्र का उपचार किया जा रहा है। फिलहाल हालत खतरे से बाहर है। सप्ताहभर से धमतरी जिले में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं। वहीं जिले की पुलिस ने भी नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान तेज कर दिया है।