5 Dariya News

व्लादिमिर पुतिन से चर्चा के लिए बहुत कुछ है : डोनाल्ड ट्रंप

5 Dariya News

हैम्बर्ग 07-Jul-2017

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ अपनी पहली बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर हैम्बर्ग में होगी। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के छह महीने बाद ट्रंप और पुतिन की यह पहली प्रत्यक्ष मुलाकात होगी। यह बैठक जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर आयोजित की जाएगी। जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के प्रमुख यहां पहुंचे हैं।ट्रंप ने अपने ट्विटर अकांउट पर कहा, "मैं व्लादिमिर पुतिन सहित दुनिया के नेताओं के साथ बैठक की उम्मीद कर रहा हूं। पुतिन से बहुत सी चर्चा होनी है।"

अमेरिकी व रूसी नेताओं के बीच यह बहु-प्रतीक्षित बैठक ट्रंप के गुरुवार को वारसाव में दिए गए भाषण के बाद हो रही है, जिसमें ट्रंप ने मध्य व पूर्वी यूरोप की रक्षा के प्रति अपने देश की प्रतिबद्धता जताई थी और रूस की 'अस्थिरता पैदा करने वाली गतिविधियों' की आलोचना की थी।ट्रंप के 20 जनवरी को पद संभालने के बाद दोनों नेताओं ने दो बार फोन पर वार्ता की है।रूस ने अपने बयान में उम्मीद जताई कि ट्रंप व पुतिन की मुलाकात पूरी दुनिया के लिए जरूरी कामकाजी संवाद स्थापित करेगी और हर रोज बढ़ रही समस्याओं और महत्वपूर्ण विवादों को हल करने में सहायक होगी।