5 Dariya News

एससीबीसी सेवाएं एक्ट और अत्याचार नियत्रंण एक्ट को सख्ती से लागू करने पर जोर- राजेश बाघा

अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए लागू की जा रही योजनाओं की समीक्षा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 07-Jul-2017

आज यहां पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमीशन के चेयरमैन राजेश बाघा की अध्यक्षता अधीन कमीशन की 22वीं बैठक हुई जिसमें अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए लागू की जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई।इस बात की जानकारी देते हुये कमीशन के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में डायरैक्टर कल्याण विभाग पंजाब द्वारा अनुसूचित जातियों के शैक्षणिक , सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए लागू की जा रही समूह कल्याण योजनाओं से अवगत करवाया। सरकार द्वारा आर्शीवाद स्कीम तहत ग्रांट की राशि 15 हजार से बढ़ाकर 21 हजार कर दी गई है । उनके द्वारा यह भी बताया गया कि इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति और समाज के अन्य कमजोर वर्ग, जिन परिवारों की वार्षिक आय 32790 रूपये है उनको भी यह वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। इसके अतिरिक्त डायरैक्टर कल्याण द्वारा यह भी बताया गया कि इस स्कीम तहत 36.70 करोड़ रूपये से 24466 लाभपात्रियों को शीघ्र ही यह वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। वर्ष 2017-18 दौरान आर्शीवाद स्कीम तहत 200.00 करोड़ रूपये आरक्षित रखे गये है। गलत अनुसूचित जाति प्रमाण पत्रों संबंधी प्राप्त हुई 17 शिकायतों के मामले पर विचारविमर्श करते हुये संयुक्त निदेशक कल्याण ने बताया कि इन 17 शिकायतों में से 14 शिकायतों की जांच पूरी कर ली गई। 

कमीशन ने शेष तीन शिकायतों की जांच समय पर करने के निर्देश दिये।पंजाब विधान सभा चुनाव 2017 दौरान अनुसूचित जातियों के साथ किये अत्याचारों और उनके बारे में की गई कार्यवाही संबंधी डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस, पंजाब द्वारा बैठक में बताया गया कि प्राप्त हुई कुल 26 शिकायतों में से 18 शिकायतों को निपटारा कर दिया गया है। पुलिस विभाग द्वारा बताया गया था कि कुल 268 रजिस्टर्ड केसों में से 55 केस जांच पूरी होने के पश्चात बंद कर दिये गये है और 83 केसों में चार्जशीट फाईल की गई है। कमीशन ने पुलिस अधिकारियों के साथ पैडिंग पड़े केसों को मासिक रिव्यू करने के लिए कहा ताकि पैडिँग पड़े केसों का निपटारा हो सके। इस संबंध में पुलिस विभाग द्वारा डाटा एकत्र करके जोन वाईज समूचा प्रंबध करते हुये कमीशन को सूचित करने के निर्देश भी दिये गये।बैठक में सीनियर वाईस चेयरमैन, पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमीशन श्री राज सिंह और गैर सरकारी सदस्य श्रीमती भारती कैनेडी, श्री करनवीर सिंह इंदौरा,श्री बाबू सिंह पंजावां, श्री ज्ञान चंद, श्री प्रभदयाल, श्री राज कुमार हंस, श्री तरसेम सिंह सियालका और दर्शन सिंह के अतिरिक्त श्रीमती दीप्ति उप्पल, आईएएस, श्री प्रमोद कुमार,आईपीएस, डायरैक्टर ब्यूरो आफ इंवैस्टीगेशन, पंजाब कल्याण विभाग पंजाब श्रीमती बिंदू वालिया, अतिरिक्त डायरैक्टर श्रीमती अंजना संधू, संयुक्त डायरैक्टर , श्री जसमेर सिंह उप कंट्रोलर(वित्त एवं लेखा) और श्री परमिन्द्र सिंह गिल्ल उप डायरैक्टर श्री इस बैठक में उपस्थित थे।