5 Dariya News

सीजीसी झंजेड़ी के २५ एन सी सी कैंडिटस ने सी सर्टिफिकेट किये हासिल

एस एस बी की इंटरव्यू सीधी के पास करके लैफ्टिनैंट हो सकेंगे भरती, एन.सी.सी कैडिटस को दी जाता है ख़ास प्रशिक्षण - प्रैज़ीडैंट धालीवाल

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 07-Jul-2017

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस  के झंजेड़ी कैंपस के एन सी सी   के कैडिटस  ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 100त्न नतीजा देते हुए एन सी सी का सी  सर्टिफिकेट हासिल किया है। पटियाला गु्रप की तरफ से करवाए गए एन सी सी के फ़ाईनल इम्तिहानों में झंजेड़ी कालेज के 25 कैडिडस ने सी   सर्टिफिकेट हासिल किये हैं। जब कि ९ कैडिटस ने ए ग्रेड में  सी सर्टिफिकेट हासिल किया है।सीजीसी के डायरैक्टर जरनल डा. जी डी बांसल अनुसार सीजीसी झंजेड़ी कालेज में सिफर् तीन साल पहले शुरू किये एन सी सी यूनिट में बीते साल भी सभी विद्यार्थी बी सैटीफीकेट में पास आउट कर गए थे। अब यह विद्यार्थी सर्विस स्लैक्शन बोर्ड की इंटरव्यू पास करके  भारतीय फ़ौज में लैफ्टिनैंट भरती हो सकेंगे।सीजीसी के प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल ने के पास आउट करने वाले कैडिटस को बधाई देते हुए बताया कि झंजेड़ी कालेज में एन सी सी यूनिट की स्थापना भी इसी लक्ष्य को मान कर की गई थी कि फ़ौज में अफ़सर के तौर पर भरती होने के तकनीकी पाठ्यक्रमों वाले नौजवानों को इस तरह  तैयार किया जायेगा कि वह सी सैटीफीकेट साथ साथ इंटरव्यू के लिए भी तैयारी कर सकेंगे। जिससे यह कैडिटस फ़ौजी अफ़सर बन कर देश की सेवा कर सकें। प्रैज़ीडैंट धालीवाल ने बताया कि झंजेड़ी कालेज में दाखि़ला लेने वाले विद्यार्थी को पहले दिन से पढ़ाई साथ साथ उसकी आने वाली प्रोफेशनल जि़ंदगी के लिए ३६०० तरीके द्वारा इस तरह तैयारी करवाई जाती है । वह आगे जा कर अपनी प्रोफेशनल जि़ंदगी में एक कामयाब मनुष्य के तौर पर स्थापित हो सकें। इससे पहले रोपड़ में हुए सालाना प्रशिक्षण कैंप में भी सीजीसी  झंजेड़ी कालेज के कैडिटस बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।