5 Dariya News

पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा जीजीएस सचदेवा में मैकाट्रोनिक्स के अनुप्रयोग विषय पर पांच दिवसीय विकास कार्यक्रम आयोजित

5 दरिया न्यूज(विकास नागपाल)

खरड़ 11-Jul-2012

पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा जीजीएस कॉलेज ऑफ मॉडर्न टेक्नोलोजी खरड़ में मैकाट्रोनिक्स के अनुप्रयोग विषय पर पांच दिवसीय विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम इलैक्ट्रॉनिक्स एवं मकैनिकल विभाग द्वारा आयोजित किया गया। सी.एस.आई.ओ. चंडीगढ़ के निदेशक डॉ.पवन कुमार ने इस कार्यक्रम का उदघाटन किया। जी.जी.एस. सचदेवा गु्रप के चेयरमैन सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। इस शिविर में पी.टी.यू. के विभिन्न कॉलेजों से लगभग 100 शिक्षकों एवं अन्य विश्वविद्यालयों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का उदेश्य छात्रों को विशेषज्ञों से बातचीत के लिए एक साझा मंच प्रदान करना था। इसके साथ ही छात्रों को शिक्षा, रोबोटिक, स्वचालन और टैक्नोलजी विनिर्माण में प्रशिक्षण देने के लिए नए विचारों का आदान-प्रदान करना था।कार्यक्रम के दौरान सी.एस.आई.ओ. चंडीगढ़ के मुखय वैज्ञानिक डॉ.अमोद कुमार, इंडो-स्विस ट्रेनिंग सैंटर के प्रिंसीपल डॉ.आर.सी. अग्निहोत्री, जी.जी. एस.सी.एम.टी.खरड़ के निदेशक डॉ.जी.एस.विरदी, पी.ई.सी. विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के डॉ.तिलक ठाकुर, थापर यूनिवर्सिटी की प्रो.डॉ.अल्पना अग्रवाल और डॉ.रविंदर अग्रवाल, एन.टी.टी.टी.आर. चंडीगढ़ के डॉ.एस.एस.धामी, सीएसआईओ चंडीगढ़ के उप-निदेशक प्रो.जे.के. छाबड़ा, डॉ.कमलजीत रंगला और चीरज पिलानी ने अपने विशेष विचार रखे। जी.जी.एस के चेयरमैन सुरेन्दर पाल सचदेवा ने फैकल्टी के प्रतियोगियों की प्रशंसा की और फैकल्टी विकास कार्यक्रमों के महत्व पर बल देते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों से शिक्षण पद्धति और मंच को एक नए स्तर पर ले जाने में बड़ी मदद कर रहे हैं। जी.जी.एस.सीएमटी के वाइस प्रिंसीपल डॉ.एस.के. माहला ने कहा कि मैकाट्रोनिक्स, ओटोमोबाइल, कम्प्यूटर विज्ञान, इलैक्ट्रोनिकल इंजीनियरिंग और इंस्ट्रमेंटेशन क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न प्रयोगात्मक पहलुओं का समन्वय है।