5 Dariya News

वीवीपैट लगे 25 फीसदी ईवीएम की जांच हो : आप

5 Dariya News

नई दिल्ली 06-Jul-2017

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग के इस फैसले का स्वागत किया कि पांच फीसदी ईवीएम में वीवीपैट लगाकर उसकी जांच की जाएगी, लेकिन यह आग्रह भी किया कि आयोग पांच के बजाय 25 फीसदी मशीनों की जांच कराए। निर्वाचन आयोग ने बेतरतीब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के 5 फीसदी मतदान को वीवीपैट (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) के साथ जांच किए जाने का फैसला किया है।वीवीपैट एक मैनुअल पर्ची है जो एक व्यक्ति के ईवीएम में वोट देने के बाद निकली है। उसमें उस उम्मीदवार का विवरण रहता है, जिसे वोट दिया गया है।आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर 25 फीसदी मशीनों की जांच करा दी जाए, तो लोगों का ईवीएम में विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आप यह आग्रह पहले भी कर चुकी है।आप नेता आशुतोष ने कहा कि पार्टी की पहली मांग है कि मतदानपत्र (बैलट) से मतदान कराया जाए और दूसरी मांग है कि वीवीपैट के साथ 25 फीसदी ईवीएम की जांच कराई जाए।