5 Dariya News

जीएसटी प्रभाव : स्कोडा ने 2.4 लाख रुपये तक दाम घटाए

5 Dariya News

नई दिल्ली 06-Jul-2017

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद से वाहन कंपनियां दामों में कटौती कर रही हैं। फॉक्सवैगन की स्वामित्व वाली कंपनी स्कोडा ऑटो ने अपने वाहनों की कीमतों में 4.9 फीसदी से लेकर 7.9 फीसदी तक की कमी की है जो 2.4 लाख रुपये तक है। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि सुपर्व मॉडल की कीमतों में सबसे ज्यादा कटौती की गई है जो कि 7.4 फीसदी है। इससे उपभोक्ताओं को 2.4 लाख रुपये तक का फायदा होगा। वहीं, कंपनी के ऑक्टाविया मॉडल पर 4.9 फीसदी से 7.4 फीसदी तक की कटौती की गई है। इससे उपभोक्ताओं को अधिकतम 1.75 लाख रुपये का लाभ होगा। स्कोडा ऑटो भारत में तीन मॉडलों की बिक्री करती है, जिसमें स्कोडा सुपर्व, स्कोडा ऑक्टाविया और स्कोडा रैपिड शामिल हैं।