5 Dariya News

इजरायल में नरेंद्र मोदी ने समुद्री जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया देखी

5 Dariya News

डोर (इजरायल) 06-Jul-2017

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ गुरुवार को यहां एक अलवणीकरण संयंत्र में समुद्री जल के शुद्धिकरण की प्रक्रिया से रूबरू हुए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री ने आपदा-प्रभावित तथा सुदूरवर्ती इलाकों के लिए इजरायल द्वारा विकसित समुद्री जल के अलवणीकरण तथा शुद्धिकरण प्रक्रिया का डेमो देखा।"भारत इजरायल से जल प्रबंधन तथा पुनर्चक्रण में सहयोग की उम्मीद कर रहा है, क्योंकि इन क्षेत्रों में देश को महारत हासिल है।जेरूसलम में प्रधानमंत्री मोदी तथा नेतन्याहू के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद बुधवार को भारत के पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय ने इजरायल के राष्ट्रीय अवसंरचना, ऊर्जा तथा जल प्रबंधन मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

उत्तर प्रदेश जल निगम तथा इजरायल के राष्ट्रीय अवसंरचना, ऊर्जा तथा जल प्रबंधन मंत्रालय के बीच राज्य जल उपयोगिता सुधार पर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।गुरुवार सुबह मोदी तथा नेतन्याहू ने हैफा भारतीय कब्रिस्तान में पुष्पांजलि अर्पित की। यह प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए 49 राष्ट्रमंडल सैनिकों की कब्र है, जिनमें से 44 भारतीय थे।दिन में बाद में दोनों नेता तेल अवीव में सीईओ को संबोधित करेंगे, जिसके बाद मोदी इजरायल में भारतीय छात्रों से बातचीत करेंगे।मोदी मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर इजरायल पहुंचे थे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला इजरायल दौरा है।