5 Dariya News

सरकारी ज़मीन धोखो से बेचने विरुद्ध एक कानूगो और तीन पटवारियों समेत परिवार के चार सदस्यों पर पर्चा दर्ज

5 Dariya News

चंडीगढ़ 06-Jul-2017

पंजाब विजीलैस ब्यूरो ने एक कानूगो और तीन पटवारियों समेत परिवार के चार सदस्यों पर अलग -अलग धारायें अधीन मुकदमा दर्ज किया है जिन्होंने राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत के द्वारा सरकार से क्लेम लेने के बावजूद भी धोखाधड़ी के साथ अक्वायर ज़मीन को अलग-अलग व्यक्तियों को बेच दी।इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस जालसाज़ी संबंधित मुख्य चौकसी अफ़सर, उद्योग और वाणिज्य विभाग पंजाब की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई थी जिस की पड़ताल से पाया गया कि अमरीक सिंह पुत्र दलजीत सिंह, इसकी माता जसवीर कौर, बहनें प्रितपाल कौर और जगदीश कौर निवासी गाँव मुंडियांकलां ने आपस में सांठगांठ करके और राजस्व विभाग के चार कर्मचारियों कानूगो परमजीत सिंह और पटवारी जसकरन सिंह, गुरप्रीत सिंह और अनिल कुमार ने रिश्वत ले कर गाँव मुंडियें कलाँ में 1100 वर्ग हाथी क्षेत्रफल, जो उद्योग विभाग पंजाब सरकार के नाम लुधियाना में फोकल पुआइंट स्थापित करने के लिए अक्वायर हुआ था और उस जायदाद का क्लेम भी अमरीक सिंह के परिवार ने 1995 में ही प्राप्त कर लिया था, परंतु इन्होंने यह ज़मीन धोखाधड़ी से वर्ष 2015 में अलग -अलग व्यक्तियों को बेच दी।इस मामलो में विजीलैंस ब्यूरो ने उक्त दोषियों खि़लाफ़ थाना विजीलैंस ब्यूरो लुधियाना में मुकदमा नंबर धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी  आई.पी.सी. और 13(1) डी, 13(2) पी.सी.एक्ट के अंतर्गत दर्ज करके आगामी पड़ताल आरंभ कर दी है।