5 Dariya News

श्री हिन्दू तख़्त व आवाज़-ए-हिंदुस्तान ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश जगद्गुरु पंचानंद गिरी महाराज के दिशा-निर्देशों पर वीरेश शांडिल्य ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

5 Dariya News

जीरकपुर 06-Jul-2017

आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने आज श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश जगद्गुरु पंचानंद गिरी महाराज के दिशा-निर्देशों पर समाजसेवी डॉ. सरबजीत कौर द्वारा संचालित तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को आज पाठ्य सामग्री वितरित की । आज वीरेश शांडिल्य व संगठन के सदस्यों द्वारा तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल के 151 जरूरतमंद बच्चो को कॉपी किताबे,स्कूल बैग,पानी की बोतल,लंच बॉक्स सहित अन्य प्रयोग की सामग्री दी l इस अवसर पर संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की सभी बच्चे फूल होते है चाहे वो अमीर हो या गरीब और इनकी देखभाल का जितना जिम्मा इनके माता पिता का उतना ही समाज का भी है इसीलिए इनको सहेज कर रखना हम सभी का कर्तव्य बनता है । शांडिल्य ने कहा स्कूल हर बच्चे की भविष्य बनाने की वह सीढ़ी है जहां आकर वह अपने जीवन को सफल बनाने का पूरा पूरा प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि जो बच्चा शिक्षा ग्रहण करने में पूरी ईमानदारी बरतता है वह जीवन के हर मुकाम पर सफलता हासिल करता है। 

शांडिल्य ने तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल की तमाम टीम की बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए उनकी सराहना की और कहा की बच्चों को जो संभव मदद होगी वह समय-समय पर दी जाएगी l शांडिल्य ने कहा केंद्र सरकार देश में इस तरह के चैरिटेबल स्कूलों की सहायता कर जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने में मदद करें व इस तरह के स्कूलों की देखरेख के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित करें l शांडिल्य ने कहा बच्चे देश का भविष्य है और इन्हें पढ़ाने-लिखाने व काबिल बनाने के लिए सरकार व समाज को आगे आना होगा l वीरेश शांडिल्य ने कहा जल्द जगद्गुरु पंचानंद गिरी महाराज के नेतृत्व में श्रीकाली माता मंदिर पटियाला में भी जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री बाँटी जाएगी l इस मौके पर आवाज़-ए-हिंदुस्तान के हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष लखविन्द्र सिंह साधापुर,राष्ट्रीय प्रवक्ता राममैहर शर्मा,रोहित बंसल,रवि सेठी,रविकांत शर्मा,कनिश छाबड़ा,अमित शर्मा,विजेन्द्र कुमार,संजीव शर्मा समेत आवाज़-ए-हिंदुस्तान व श्री हिन्दू तख़्त के सैंकड़ों सदस्य मौजूद थे l