5 Dariya News

शी जिनपिंग ने 'एकजुट, स्थाई, समृद्ध एवं खुले ईयू' के प्रति समर्थन जताया

5 Dariya News

बर्लिन 05-Jul-2017

जर्मनी के दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि उनके देश का समर्थन 'एकजुट, स्थाई, समृद्ध और खुले यूरोपीय संघ (ईयू)' के साथ है। शी ने मंगलवार को कहा कि चीन और यूरोपीय संघ दो महत्वपूर्ण विश्व शक्तियां हैं और दोनों के बीच अच्छी व व्यापक रणनीतिक साझेदारी है। चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्थितियां जितनी जटिल होंगी, चीन व ईयू का रिश्ता उतना ही महत्व ग्रहण करेगा।ईयू के साथ शांति, विकास, सुधार और सभ्यता की साझेदारी का आह्वान करते हुए शी ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि चीन-जर्मनी संबंध प्रमुख और स्थिर भूमिका निभा सकते हैं।चीन के राष्ट्रपति मंगलवार को बर्लिन पहुंचे। यह उनकी जर्मनी की दूसरी यात्रा है। जर्मनी में वह जी-20 बैठक के लिए हैम्बर्ग भी जाएंगे।