5 Dariya News

मीरा कुमार ने तृणमूल, कांग्रेस, वाम दलों से मांगा समर्थन

5 Dariya News

कोलकाता 04-Jul-2017

कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों की संयुक्त राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और कांग्रेस के विधायकों एवं सांसदों से राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन मांगा है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को मीरा कुमार ने कहा, "मुझे ऐसा आश्वासन मिला है कि आप सभी मेरा समर्थन कर रहे हैं। आप सभी ने मुझे काफी ताकत दी है। कोलकाता और पश्चिम बंगाल से मुझे ताकत और प्रेरणा मिली है, क्योंकि यह सेनानियों की भूमि है। आप हमेशा अन्याय और अत्याचारों के खिलाफ लड़े हैं।"

मीरा कुमार ने कहा, "भारत ने बीते 8-9 वर्षो के दौरान अहम राजनीतिक बदलाव देखा है। विपक्षी दल साथ आए हैं। अनेक मुद्दों को लेकर आपस में मतभेद रखने वाले दल साथ आए हैं।"लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि कोलकाता और बंगाल से उनका संबंध काफी पुराना है।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने मीरा कुमार के खिलाफ रामनाथ कोविंद को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है।