5 Dariya News

कांगड़ा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 6975 नए मामले स्वीकृत: जगजीवन पाल

5 Dariya News (विजयेन्दर शर्मा)

कांगड़ा 04-Jul-2017

मुख्य संसदीय सचिव सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य जगजीवन पाल ने कहा कि कांगड़ा जिला में इस वर्ष 6975 नए पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाया गया है । इस तरह जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों की संख्या पूर्व के 76224 लाभार्थियों से बढ़कर 83199 हो गई है। गजीवन पाल आज डीआडीए भवन धर्मशाला में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गत वित्त वर्ष में जिले में 76 हजार 224 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने के लिए 79 करोड़ 45 लाख 59 हजार 950 रूपये व्यय किए गए हैं। न्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया, ताकि पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को पंचायत स्तर पर जन-जागरूकता कैंप आयोजित करने के भी निर्देश दिए।मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गत वित्त वर्ष में 489 लाभार्थी लड़कियों को 1.92 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त, मदर टेरेसा मातृ सम्बल योजना के तहत 2856 माताओं और 4707 बच्चों के कल्याण पर 1.42 करोड़ रूपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत 102 लाभार्थियों को 51 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि जिले में बेटी है अनमोल योजना के तहत 6823 लड़कियों को 1.97 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान कर लाभ पहुंचा गया है। वर्तमान वित्त वर्ष में इस योजना के तहत 2 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।जगजीवन पाल ने कहा कि गत वित्त वर्ष में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत कांगड़ा जिला में 2173 पात्र लोगों को लाभान्वित कर लगभग 40 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। गृह अनुदान योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को नया मकान बनाने के लिए दी जाने वाली सहायता राशि को 75 हजार से बढ़ाकर 1.30 लाख रुपए किया गया है। इसके अलावा मकान की मुरम्मत के लिए 25 हजार रूपये की राशि प्रदान की जा रही है।मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि गत वित्त वर्ष में 40 प्रतिशत से अधिक शारीरिक अक्षमता वाले 323 दिव्यांग छात्रों को छात्रवृति प्रदान करने पर लगभग 17 लाख रूपये व्यय किए गए हैं।इस अवसर पर उपायुक्त सी.पी. वर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।बैठक में जिला कल्याण अधिकारी नरेन्द्र जरियाल तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी तिलक आचार्य ने गत वित्त वर्ष में अपने विभागों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लागू करने और भविष्य की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया।इस अवसर पर जिले के समस्त उपमण्डलाधिकारी (ना.), तहसील कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।