5 Dariya News

विजीलेंस द्वारा तकनीकी सहायक और ए एस आई रिश्वत लेते काबू

5 Dariya News

चंडीगड़ 03-Jul-2017

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरूद्ध चल रही मुहिम दौरान आज जनरल मैनेजर-कम-माइनिंग अधिकारी, लुधियाना में तैनात जूनियर तकनीकी सहायक कुलदीप सिंह को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो सरकारी वक्तो ने बताया कि दोषी कुलदीप सिंह को महिंदर सिंह, निवासी गांव पौवात, जिला लुधियाना की शिकायत पर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों दबोच लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त शिकायतकत्र्ता ने विजीलैंस ब्ूयरो को अपनी शिकायत में बताया कि उसका पत्थर का भरा टिप्पर छोडऩे के बदले उक्त जी टी ए द्वारा 25 हजार रुपये की मांग की गई थी। विजीलैंस द्वारा दोषों की पड़ताल उपरांत उक्त जे टी ए को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 25 हजार रुपये की रकम सहित काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बातया कि इस संबंधी जे टी ए विरूद्ध भ्रष्टाचार रोको कानून की विभिन्न धाराओं तहत विजीलैंस ब्यूरो के  थाना लुधियाना में मुकद्दमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

इसी तरह विजीलैंस ब्यूरो ने लुधियान के डिवीज़न नंबर 5 के थाना में तैनात ए एस आई राजेन्द्र कुमार को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी राजेन्द्र कुमार को गुरब श सिंह, निवासी गांव पांगलीयां, जिला लुधियाना की शिकायत पर विजिलेंस ब्यूरो द्वारा 15 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया।प्रवक्ता ने बताया उक्त शिकायतकत्र्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उसके रिश्तेदार पर चल रहे केस में अदालत से ओर रिमांड ना लेने के बदले आरोपी ए एस आई को पहले ही 5000 रूपए दिए जा चुके हैं और अब उस द्वारा 15000 रूपए की ओर मांग की गई है। विजिलेंस द्वारा दोषों की पड़ताल उपरांत उक्त ए एस आई को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 15 हजार रूपए की राशि समेत काबू कर लिया गया।प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंधी उक्त दोनों दोषियों विरूद्ध भ्रष्टाचार रोकू कानून की विभिन्न धाराओं सहित विजिलेंस ब्यूरो के थाना लुधियाना में मुकद्वमें दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।