5 Dariya News

देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर

5 Dariya News

मुंबई 03-Jul-2017

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300.01 अंकों की तेजी के साथ 31,221.62 पर और निफ्टी 94.10 अंकों की तेजी के साथ 9,615.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 234.43 अंकों की तेजी के साथ 31,156.04 पर खुला और 300.01 अंकों या 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 31,221.62 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,258.33 के ऊपरी और 31,017.11 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। आईटीसी (5.70 फीसदी), हीरोमोटो कार्प (2.17 फीसदी), मारुति (1.96 फीसदी), कोल इंडिया (1.95 फीसदी) और इंफोसिस (1.68 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में - एनटीपीसी (1.17 फीसदी), कोटक बैंक (0.72 फीसदी), सिप्ला (0.60 फीसदी), सनफार्मा (0.54 फीसदी) और ल्यूपिन (0.50 फीसदी) प्रमुख रहे। 

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 164.89 अंकों की तेजी के साथ 14,809.37 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 162.14 अंकों की तेजी के साथ 15,572.66 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 67.05 अंकों की तेजी के साथ 9,587.95 पर खुला और 94.10 अंकों या 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 9,615.00 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,624.00 के ऊपरी और 9,543.55 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (3.40 फीसदी), दूरसंचार (1.86 फीसदी), धातु (1.85 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.83 फीसदी) और रियल्टी (1.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,799 शेयरों में तेजी और 876 में गिरावट रही, जबकि 159 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।