5 Dariya News

दिल्ली में दूसरा वाईब्रैंट इंडिया-2017 शुरू

5 Dariya News

नई दिल्ली 01-Jul-2017

दिल्ली के प्रगति मैदान में एक से तीन जुलाई तक चलने वाले भारत के सबसे बड़े हाउसवेयर एवं होम ऐप्लायंसेज मेला द्वितीय वाईब्रैंट इंडिया 2017 का उद्घाटन शनिवार को जाने माने मास्टर शेफ हरपाल सिंह सोखी ने किया। प्रदर्शनी के पहले दिन लोगों की काफी भीड़ देखी गई। प्रदर्शनी में घरेलू उपयोग में आने वाले एक से बढ़कर एक उत्पाद लोगों को लुभा रहा है। दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे हाउसवेयर एवं होम ऐप्लायंसेज व्यापार मेला स्टेनलेस स्टील के बर्तनों, किचन ऐप्लायंसेज एवं हाउसहोल्ड वस्तुओं पर भारत की एक संपूर्ण प्रदर्शनी है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शक इस मेले में अपने उत्पादों के उत्कृष्ट व नायाब उत्पादों को प्रदर्शित किया है।मेले के आयोजक एवं वाईब्रैंट इंडिया के प्रबंध निदेशक नरेंद्र दिवाकर ने बताया, "हाउसवेयर एवं होम ऐप्लायंसेज की अपनी तरह के सबसे बड़े इस अंतर्राष्ट्रीय मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में एक से तीन जुलाई तक वाईब्रैंट इंडिया द्वारा किया गया है। इस अंतर्राष्ट्रीय मेले एवं प्रदर्शनी में भारत एवं विदेशों से 500 के करीब प्रदर्शक एवं प्रतिभागी अपने हाउसवेयर एवं होम ऐप्लायंसेज उत्पादों को प्रदर्शित किया है। प्रदर्शनी में दो जुलाई को अवार्ड नाईट का भी आयोजन होगा।"

स्टॉल नंबर 22 पर एक लीटर से लेकर भारत में बना सबसे बड़ा 180 लीटर क्षमता वाली प्रेशर कुकर जहां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है। वहीं मेला में इंट्री करने के साथ ही सबसे पहले लगे श्री एंड सैम जगदंबा कटलरी स्टाल पर डबल वॉल वाले कभी न खराब होने वाला स्टील से बना डिनर सैट एवं डायमंड कोटिंग कटलरी लोगों को लुभा रहा है। इसके आलावा पीएनबी स्टाल पर 1000 लीटर का स्टील वॉटर टैंक भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है।हरपाल सिंह सोखी ने कहा, "भारत हाउसवेयर, किचनवेयर एवं होम ऐप्लायंसेज में दुनिया की सबसे तेज गति से उभरता बाजार या चीन के बाद दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इस उद्योग ने भारत में पिछले दशक के दौरान एक मजबूत वृद्धि दर दर्ज कराई है और बाजार आकर्षक पैकेजिंग के साथ आकर्षक कीमतों पर नए उत्पाद इनोवेशन के साथ इसका प्रत्युत्तर दे रहा है। इस प्रकार, हाउसवेयर एवं होम ऐप्लायंसेज व्यापार मेले का लक्ष्य भी विशेष रूप से, स्टेनलेस स्टील के उत्पादों के निर्माण के संबंध में घरेलू अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है।"